LDA ने शुरू की 143 भूखंडों की जांच …STF के पास है मामला !

STF लखनऊ विकास प्राधिकरण में वर्ष 2007 से 2020 तक नियम को दरकिनार कर हुए भूखंडों के समायोजन के घोटाले की जांच कर रही है। 143 भूखंड दूसरी योजनाओं से गोमतीनगर में समायोजित किए गए थे। जिन आवंटियों को 30 वर्ग मीटर के भूखंड मिले थे उनको 220 वर्ग मीटर तक के भूखंड समायोजित कर दिए गए। इसकी शिकायत हुई तो इस मामले की जांच STF ने शुरू कर दी। हालांकि अभी तक इसकी जाँच पूरी नहीं हुई है।
LDA ने बनाई कमेटी समायोजन घोटाले की जांच STF कर रहा है। लम्बा समय बीत जाने के बाद भी इसकी फाइनल रिपोर्ट नहीं लगी है। ऐसे में लगातार अफसरों को शिकायत मिल रही है कि भूखंडों पर निर्माण हो रहे है। जिसके बाद LDA अफसरों ने भूखंडों की भौतिक स्थिति को पता लगाने के लिए एक कमेटी बनाई है। कमेटी उन भूखंडों की पड़ताल करेगी जिन पर जांच चल रही है। किस भूखंड पर कितना निर्माण हुआ है? और किसका कब्ज़ा है इन सवालों के जवाब के साथ रिपोर्ट तैयार की जाएगी। ये रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
STF ने भी मांगी घोटाले से जुड़ी फाइल समायोजन घोटाले की जांच कर रही STF ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से 143 भूखंडों से जुड़ी फाइल मांगी है। सूत्रों की माने तो भूखंडों के समायोजन में LDA के ही अफसरों ने अपने नाते रिश्तेदारों प्लाट दिलवा दिए। इसमें बड़ी तादाद में एलडीए के अधिकारियों और कर्मियों के नाम भूखंड है।