UP में 16 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर !
UP में 16 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, अयोध्या-अमेठी समेत 6 जिलों के बदले गए DM
अयोध्या के जिलाधिकारी चंद विजय सिंह को हटा दिया गया है. उनकी जगह पर आईएएस निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. मंगलवार रात जारी ट्रांसफर लिस्ट में कुल 16 आईएएस अधिकारियों के नाम थे. अयोध्या के अलावा अमेठी, चंदौली, बदायूं, इटावा और कन्नौज के डीएम भी बदले गए हैं.

उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन तबादला एक्सप्रेस चली. योगी सरकार ने अयोध्या, अमेठी समेत छह जिलों के जिलाधिकारियों को बदल दिया. कुल 16 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. अयोध्या के डीएम चंद विजय सिंह और अमेठी की डीएम निशा को हटा दिया गया है. आईएएस निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. अभी तक ये चंदौली के जिलाधिकारी थे. वहीं आईएएस संजय चौहान को अमेठी का जिलाधिकारी बनाया गया है. संजय चौहान अभी तक सहारनपुर में नगर आयुक्त के पद पर तैनात थे.
बता दें कि जिन छह जिलों के डीएम का तबादला किया गया है, उनमें इटावा, अयोध्या, कन्नौज, बदायूं, चंदौली और अमेठी है. आईएएस अवनीश कुमार राय को जिलाधिकारी इटावा से जिलाधिकारी बदायूं बनाया गया है. आईएएस चंद्र मोहन गर्ग को नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज से जिलाधिकारी चंदौली बनाया गया है. आईएएस शुभ्रान्त कुमार शुक्ल को जिलाधिकारी कन्नौज से जिलाधिकारी इटावा बनाया गया है. आईएएस आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को जिलाधिकारी कन्नौज बनाया गया है.
आयुष मिशन की निदेशक बनाई गईं IAS निशाअब तक अमेठी की जिलाधिकारी रहीं निशा को राष्ट्रीय आयुष मिशन का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है. आईएएस शिपू गिरी को सहारनपुर नगर निगम का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय आयुष मिशन के मिशन निदेशक महेंद्र वर्मा को उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) का सचिव नियुक्त किया गया है.
इटावा के DM को बदायूं भेजा गयाइटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय को बदायूं जिले का डीएम बनाया गया है. कन्नौज के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला को इटावा जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है. आईएएस आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है.
बदायूं की DM पद से हटाई गईं निधि श्रीवास्तवबदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव को विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंप गई है. संदीप भागिया को अपर आयुक्त राज्य कर गौतम बुद्ध नगर बनाया गया है. कंडारकर कमल किशोर देवभूषण को मुजफ्फरनगर जिले का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है. राजकुमार प्रथम को ऊर्जा विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है.
जौनपुर जिले के मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा को प्रयागराज नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. गोरखपुर जिले की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी को जौनपुर जिले का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है.