‘मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे SP, SDOP, TI ?

‘मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे SP, SDOP, TI’, MP के निलंबित कॉन्सटेबल की पोस्ट वायरल

निलंबित आरक्षक राहुल अटेरिया की वॉट्सऐप पोस्ट से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उसने वरिष्ठ अधिकारियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। पुलिस का दावा है कि अटेरिया आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था और दबाव बनाने के लिए झूठे आरोप लगा रहा है।

'मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे SP, SDOP, TI', MP के निलंबित कॉन्सटेबल की पोस्ट वायरलआरक्षक का सुसाइड नोट वायरल। 
  1. निलंबित आरक्षक ने आत्महत्या की चेतावनी पोस्ट की।
  2. पोस्ट में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया।
  3. अटेरिया पर अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप।

 मुरैना। जिले के अंबाह थाने के निलंबित आरक्षक राहुल अटेरिया की वॉट्सअप पर पोस्ट ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। कई आरोपों में कैलारस थाने में एफआइआर दर्ज होने के बाद दो माह पहले आरक्षक को निलंबित किया था।

इस आरक्षक ने बहुत सारे लोगों को पोस्ट करके लिखा है कि मैं आज अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहा हूं। इसका जिम्मेदार एसपी समीर सौरभ, कैलारस एसडीओपी रवि सोनेर, कैलारस टीआइ वीरेश कुशवाह, आरक्षक बृजराज, आरक्षक देवेंद्र गुर्जर होंगे।

एसपी समीर सौरभ ने मुझे झूठे केस में फंसाया है, जिसके दस्तावेज वरिष्ठ अधिकारियों और हाईकोर्ट तक दे चुका हूं। पोस्ट के बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर आरक्षक अटेरिया की निगरानी बढ़ा दी गई।

आरक्षक की दबाव बनाने की साजिश

  • एसपी समीर सौरभ का कहना है कि राहुल अटेरिया जुआ के फड़ चलवाने, रेप केस में पैसे लेकर राजीनामा करवाने जैसे कई अनैतिक कामों में लिप्त पाया गया था। जांच के बाद उसका निलंबन किया गया। यह आरक्षक पूर्व में बर्खास्त भी रहा है।
  • हाईकोर्ट के आदेश पर चार साल पहले पुलिस महकमे ने बहाल किया था। अब यह बहाली के लिए झूठे आरोप लगाते हुए पोस्ट करके दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *