सहारा समूह के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, एंबी वैली की 707 एकड़ जमीन जब्त ?
सहारा समूह के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, एंबी वैली की 707 एकड़ जमीन जब्त; 1460 करोड़ है इसकी कीमत
प्रवर्तन निदेशालय की कोलकाता शाखा ने सहारा समूह पर बड़ा एक्शन लिया है। सहारा समूह की लोनावाला स्थित एंबी वैली की 707 एकड़ भूमि अस्थायी रूप से जब्त कर ली गई है। जानकारी के मुताबित इस जमीन की कीमत 1460 करोड़ रुपए है। सहारा की चिट फंड योजनाओं में निवेशकों को अधिक लाभ का लालच देकर उनसे निवेश कराया जाता था।
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कोलकाता शाखा ने सहारा समूह की लोनावाला स्थित एंबी वैली की 707 एकड़ भूमि अस्थायी रूप से जब्त कर ली है। इस भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 1460 करोड़ रुपए है। ईडी को पता चला है कि ये भूखंड बेनामी नामों से खरीदने के लिए सहारा समूह की कंपनियों से पैसे निकाले गए थे।
ईडी ने शुरू की बड़ी कार्रवाई
ईडी की कोलकाता शाखा ने इस मामले की जांच उड़ीसा, बिहार और राजस्थान पुलिस द्वारा दर्ज की गई तीन प्राथमिकियों के आधार पर शुरू की थी। ये एफआईआर सहारा समूह की आधा दर्जन से अधिक कंपनियों द्वारा चिट फंड योजनाओं के जरिए निवेशकों से पैसा जमा कर उन्हें वापस न लौटाने के कारण दर्ज की गई थीं।
इनमें मेसर्स हमारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लि., सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लि., सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज कोआपरेटिव सोसायटी, स्टार्स मल्टीपर्पज कोआपरेटिव सोसायटी लि. आदि कंपनियां शामिल थीं।
चिट फंड योजनाओं में निवेशकों को अधिक लाभ का दिया गया लालच
सूत्रों के अनुसार सहारा ने अपने समूह की ऐसी ही कंपनियों से पैसे निकालकर अपने कर्मचारियों के नाम पर मुंबई और पुणे के बीच स्थित लोनावाला में हजारों एकड़ भूखंड खरीदा था। वहीं, एक विशाल भूखंड पर एंबी वैली नामक पर्यटन स्थल विकसित किया था। ईडी ने इसी एंबी वैली के आसपास की 707 एकड़ जमीन को अस्थायी रूप से जब्त किया है।