कांग्रेस का आरोप- राज्यसभा में सीटें बढ़ाने के लिए BJP ने गिराई कमलनाथ सरकार

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक ​कथित ऑडियो-वीडियो क्लिप के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से ही मध्य प्रदेश की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू हो गया है. कांग्रेस नेता अजय सिंह और सज्जन सिंह वर्मा ने राजधानी भोपाल में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा.

अजय सिंह ने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार अपने अंतर्कलह की वजह से नहीं बल्कि भाजपा के षडयंत्र के कारण गिरी. उन्होंने वायरल ऑडियो-वीडियो क्लिप की ओर इशारा करते हुए कहा कि खुद शिवराज सिंह चौहान के बयान ने इसकी पुष्टि कर दी है. अजय सिंह ने ​कहा कि मध्य प्रदेश में माफियाओं को बचाने और राज्यसभा में कुछ सीटें बढ़ाने के लिए भाजपा ने कमलनाथ सरकार गिराने की साजिश रची.

उन्होंने संकेत दिए कि कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट जा सकती है. अजय सिंह के मुताबिक कांग्रेस पार्टी सभी तरह के विकल्पों पर विचार कर रही है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी उपचुनाव में भाजपा के षड्यंत्र की हकीकत जनता को बताएगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार बिना कैबिनेट के प्रस्तावों को मंजूरी दिए सरकारी फंड का इस्तेमाल कर रही है. भाजपा के मंसूबों से प्रजातंत्र खतरे में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *