कांग्रेस का आरोप- राज्यसभा में सीटें बढ़ाने के लिए BJP ने गिराई कमलनाथ सरकार
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक कथित ऑडियो-वीडियो क्लिप के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से ही मध्य प्रदेश की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू हो गया है. कांग्रेस नेता अजय सिंह और सज्जन सिंह वर्मा ने राजधानी भोपाल में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने संकेत दिए कि कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट जा सकती है. अजय सिंह के मुताबिक कांग्रेस पार्टी सभी तरह के विकल्पों पर विचार कर रही है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी उपचुनाव में भाजपा के षड्यंत्र की हकीकत जनता को बताएगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार बिना कैबिनेट के प्रस्तावों को मंजूरी दिए सरकारी फंड का इस्तेमाल कर रही है. भाजपा के मंसूबों से प्रजातंत्र खतरे में है.