रेत माफियाओं ने एक युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
जबलपुर: जबलपुर के भेड़ाघाट से माफियाओं द्वारा एक युवक की हत्या की खबर सामने आई है. ये घटना लम्हेटाघाट की बताई जा रही है. जहां देर रात रेत माफियाओं ने स्वदीप पटेल नाम के एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.
बताया जा रहा है कि इस दौरान आशीष ने बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन चारों ने उसके साथ जमकर मारपीट की.
बताया जा रहा है कि स्वदीप के सीने में चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गया. जिसके बाद चारों आरोपी वहां से धमकी देते हुए चले गए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने स्वदीप को मेडिकल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.
प्रशिक्षु डीएसपी पूजा पांडे ने बताया कि स्वदीप और चारों रेत माफियाओं के बीच पहले भी विवाद हो चुका था. इसी रंजिश के चलते कल रात चारों ने उसके साथ मारपीट की थी. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.