दिल्ली में कोरोना से मौतों पर किसका आंकड़ा सही? MCD का दावा- 2098 का किया दाह संस्कार, केजरीवाल सरकार बोली- 984 की गई जान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जय प्रकाश का कहना है कि मार्च से लेकर दस जून तक तीनों एमसीडी में कोरोना से मरने वाले 2098 लोगों का दाह संस्कार किया गया है। वहीं, दिल्ली सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अभी तक सिर्फ 984 लोगों की जान इस महामारी से गई है।
कोरोना से मौत को लेकर दिल्ली सरकार और विपक्ष लगातार आमने-सामने है। विपक्ष ने केजरीवाल सरकार पर मौत का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगया है। वहीं, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और सरकार विपक्ष के आरोप को झूठा करार दे रही है।
From March till 10th June, in all 3 Municipal Corporations of Delhi, there have been around 2098 #COVID19 death cases for which funerals have been held: Jai Prakash, Chairperson, Standing Committee, North Delhi Municipal Corporation
बुधवार की ही बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 1501 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 33 हजार के करीब जा पहुंची है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 48 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है और अबतक कुल 984 लोगों की बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।
1501 #COVID19 positive cases, 384 recovered/discharged/migrated and 48 deaths reported in Delhi today. The total number of positive cases in the national capital rises to 32,810, including 12,245 recovered/discharged/migrated and 984 deaths: Government of Delhi
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अबतक दिल्ली में 32810 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 12245 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 384 लोगों ने इस बीमारी को मात दी है। राजधानी में फिलहाल कोरोना के 19581 संक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।