इस दिन सभी मुख्यमंत्रियों संग पीएम मोदी करेंगे मीटिंग, कोरोना को लेकर होगी चर्चा
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर लागू लॉकडाउन (Lockdown) से देश के धीरे-धीरे बाहर आने की ओर बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अगले सप्ताह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर विचार-विमर्श कर सकते हैं.
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मुख्यमंत्रियों के साथ 16 और 17 जून को संवाद कर सकते हैं. दो दिनों तक डिजिटल माध्यम से होने वाली इस बैठक में राज्यों को दो चरणों में बांटा जा सकता है.
आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अबतक कोरोना के कुल 2,97,535 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,498 हो गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि अबतक कोरोना से कुल 1,47,195 मरीज ठीक भी हुए हैं.