गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने के लिए अपने ही चाचा की दुकान में करा दी लूट
ग्वालियर. आदित्यपुरम में तिरुपति ज्वेलरी शॉप पर 27 जून को हुई लूट की वारदात का मास्टरमाइंड ज्वेलर्स विनीत सोनी का वही भतीजा सागर सोनी निकला, जो घटना के समय दुकान पर बैठा था। गोहद के हिस्ट्रीशीटर और उसके दोस्त ने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया। दोनों लुटेरे भी पुलिस ने पकड़ लिए हैं। अभी इनसे पूछताछ चल रही है। लूटा गया माल बरामद हो गया है। भतीजे ने लूट गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने व महंगे शौक पूरे करने के लिए कराई गई।
एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि घटना के बाद जब सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो इसमें सागर सोनी पर संदेह गया। क्योंकि लुटेरों ने सीधे उसी जगह काउंटर में हाथ डाला, जहां गहने रखे थे। जब सागर बदमाशों से उलझ रहा था तो वे उसे सिर्फ धक्का दे रहे थे। एक बार ही थप्पड़ मारा, जबकि अमूमन बदमाश ऐसा नहीं करते। जब सागर की प्रोफाइल खंगाली गईतो पता लगा कि उसकी कई महिला मित्र हैं। पुलिस ने सागर को राउंड अप कर पूछताछ की तो सागर ने कुबूला कि उसी ने गोहद के रानू पंडित उर्फ छोटू मिर्ची से संपर्क कर लूट की प्लानिंग की। इसमें उसका एक और दोस्त शामिल था। दुकान के अंदर पूरा नाटक इसलिए किया, जिससे सीसीटीवी फुटेज से किसी को शक न हो। पुलिस ने रानू पंडित और उसके दोस्त की तलाश शुरू की और करीब 3 बजे दोनों को मालनपुर इलाके से राउंड अप कर लिया।