मुरैना में 56 नए मरीज मिले, तीन दिन का कर्फ्यू; ग्वालियर में निगमायुक्त के पीए सहित 17 संक्रमित
भिंड में 11 और श्योपुर में 4 संक्रमित मिले, अंचल में अब तक 1141
ग्वालियर. ग्वालियर-चंबल अंचल में मुरैना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को यहां 56 नए मरीज मिले । जबकि रविवार को जेएएच ग्वालियर में इलाज के दौरानं दम तोड़ने वाले सिद्धनगर निवासी ट्रक ड्राइवर राहुल सिकरवार (50) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद मुरैना नगर निगम सीमा में मंगलवार से तीन दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है । भिंड में 11 ,श्योपुर में 4 नए संक्रमित मिले हैं।
ग्वालियर में सोमवार को मिले 17 नए मरीजों में निगम आयुक्त संदीप माकिन के निज सहायक अंकुर गुप्ता आैर चैन्नई से आये एयरक्राफ्टमैन रोशन क्षेत्री शामिल हैं। फैमिली कोर्ट में स्टेनो रामेश्वर राठौर के घर काम करने वाली ललिता, दो दिन पूर्व संक्रमित निकले गुढ़ा निवासी आराध्य के नाना पीएन कन्हेरे, मौसी स्वाति के साथ ही मिलिट्री हास्पिटल में डिलीवरी के लिए भर्ती हुईं कल्पना के साथ रहे पति लोकेंद्र भी संक्रमित हैं। चंडीगढ़ से लौटे जवान व दिल्ली से आया अक्षत (4) भी का संक्रमित निकले हैं।
सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद
प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमाेद सिंह द्वारा जारी अादेश में कहा गया है कि पहले 30 जून तक स्कूल बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए थे। राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि लाेक स्वास्थ्य एवं लाेक हित में प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहें।