क्या है यमुना अथॉरिटी का पूरा गड़बड़झाला ?

Explainer – क्या है यमुना अथॉरिटी का पूरा गड़बड़झाला, क्यों हुआ चेयरमैन पर एक्शन?

यमुना अथॉरिटी के चेयरमैन अनिल कुमार सागर को उनके पद से हटा दिया गया है. आईएएस ऑफिसर अनिल कुमार सागर सिर्फ यीडा के चेयरमैन ही नहीं थे. वह प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास और प्रमुख सचिव आईटी ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स भी थे. हाईकोर्ट के फैसले के बाद उन्हें प्रतिक्षारत किया गया है.

Explainer - क्या है यमुना अथॉरिटी का पूरा गड़बड़झाला, क्यों हुआ चेयरमैन पर एक्शन?

यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. इसके संकेत अब साफ दिखाई देने लग गए हैं. यमुना अथॉरिटी के चेयरमैन अनिल कुमार सागर को उनके पद से हटा दिया गया है. आईएएस ऑफिसर अनिल कुमार सागर सिर्फ यीडा के चेयरमैन ही नहीं थे. वह प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास और प्रमुख सचिव आईटी ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स भी थे. हाईकोर्ट के फैसले के बाद उन्हें प्रतिक्षारत किया गया है. इसका मतलब है कि अनिल कुमार सागर सरकार के प्रमुख अधिकारियों में से एक थे. इसी वजह से उनके पास कई पोर्टफोलियो थे. आखिर यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी में ऐसा क्या चल रहा था कि जिसके तहत हाईकोर्ट को उन्हें हटाने का फैसला लेना पड़ा. अब जब वो प्रतिक्षारत हो गए हैं, इसलिए अथॉरिटी की बोर्ड बैठक भी टल गई है. जिसकी वजह से किसानों से जुड़े मुद्दे भी अटक गए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या…

रिपोर्ट के अनुसार यमुना एक्सप्रेस अथॉरिटी का चेयरमैन और प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास का भी चार्ज था. जिसकी वजह से अनिल कुमार सागर के पास यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के केसों का रिव्यू करने का भी पूरा अधिकार था. मामला ये है कि यीडा की बर्ड सेंचुरी में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के आधार पर बिल्डर्स को कु बेनिफिट देना था. अब जो आरोप यीडा चेयरमैन पर लगे हैं वो ये हैं कि कुछ बिल्डर्स को तो अथॉरिटी की ओर से बेनिफिट दिया गया, लेकिन कुछ को नहीं. जिसके बाद उनमें एक बिल्डर ने हाई कोर्ट की राहत पकड़ते हुए याचिका दायर कर दी. याचिका में ये आरोप लगाए गए हैं कि जब एक ही तरह के मामले हैं तो अलग—अलग तर​ह के फैसले क्यों लिए जा रहे हैं. खास बात तो ये है कि कुछ बिल्डर के कई प्रॉजेक्ट को कैंसल कर दिया गया.

लिया गया तुरंत एक्शनमामला हाईकोर्ट पहुंचा और इलाहाबाद की लखनऊ बेंच ने अनिल कुमार सागर को हटाने का मौखिक आदेश दिया. जिसके बाद सरकार ने उन्हें प्रतिक्षारत कर दिया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार यानी आज है. जानकारी के अनुसार लखनऊ बेंच के जस्टिस पंकज भाटिया की सिंगल बेंच ने यूजी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली के डायरेक्टर की याचिका पर ये फैसला सुनाया है. कंपनी ने यमुना एक्सप्रेसवे में आवंटन डीड कैंसल करने के आदेशों को चुनौती दी थी। यमुना अथॉरिटी की ओर से लगाए गए सीनियर लॉयर प्रशांत चंद्रा ने जानकारी दी कि याचिकाकर्ता ने पहले आवंटन डीड कैंसल करने के आदेशों के खिलाफ राज्य सरकार के सामने दो रिविजन पीटिशंस दी थीं. जिनमें से एक को सरकार की ओर से मंजूर कर लिया गया था. जबकि दूसरी याचिका कैंसल कर दी थी.

अब ये की व्यवस्थाअब सरकार ने तीनों प्राधिकरणों की रिव्यू याचिका को सुनने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और सीडा के केसों की रिव्यू याचिका सुनने के लिए अभिषेक प्रकाश अपॉइंट किया गया है. नोएडा और गीडा के केसों को सुनने के लिए विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास राम्या आर को ऑथराइज्ड किया गया है. यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी और यूपीसीडा के मामलों की रिव्यू याचिका को सुनने के लिए विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास पीयूष वर्मा लगाया गया है. खास बात ताकम ये है कि अभी तक अथॉरिटीज में रिव्यू पीटिशन सुनने का अधिकार प्रमुख सचिव रैंक के अधिकारी के पास था। अब जब प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर को हटा दिया गया है तो तीनों प्राधिकरणों को के लिए अलग अलग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है.

पहले भी हटाए गए हैं अधिकारीये पहला मामला नहीं है कि किसी सीनियर अधिकारी को हटाया गया है. इससे पहले भी इस तरह की कार्रवाई हो चुकी है. इससे पहले दो अलग-अलग मामलों में कोर्ट की फटकार के बाद दो सीनियर अधिकारियों को वेटिंग में डाला गया था. कारागार के मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद के बाद 1990 बैच के सीनियर ऑफिसर राजेश कुमार सिंह को हटाया गया था. इसके अलावा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गंगा नदी के पॉल्यूशन को लेकर काफी नाराजगी जताई थी और तीन स्लॉटर हाउस को गलत तरीके से एनओसी देने के मामले में भी खासी नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद , 1989 बैच के आईएएस अफसर मनोज सिंह को अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण के पद से हटाया गया था और वेटिंग में डाल दिया गया था.

बोर्ड बैठक टलने से लटके ये मामलेवहीं अनिल कुमार को सागर को हटाने से यमुना अथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग को भी टाल दिया गया है. ये बोर्ड मीटिंग 23 दिसंबर को होनी थी. इस मीटिंग में नोएडा एयरपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 21 सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव सामने लाना था. वहीं दूसरी ओर किसानों की समस्याओं के समाधान भी देरी से हो सकेंगे. अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की समस्याओं का समाधान के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी की किसानों के साथ मीटिंग भी हुई थी. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. अब जब अनिल कुमार सागर को ही वेटिंग में भेज दिया गया है ​तो किसानों की समस्याओं का हल होने में देरी हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *