दिल्ली के शिक्षा मॉडल से रूबरू होंगे देश और दुनिया के लोग

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि कम समय में टीम एजुकेशन ने हैप्पीनेस करिकुलम तैयार किया है। जीवन जीने के इस दर्शन को सहजता के साथ देश-विदेश में लोगों तक पहुंचाने की पहल इस माध्यम से की गई है।

दिल्ली के शिक्षा मॉडल से अब देश और दुनिया के लोग भी रूबरू होंगे। सरकार ने निर्णय लिया है कि हैप्पीनेस करिकुलम के वीडियो सीरीज को यूट्यूब चैनल पर लाइव किया जाए। यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@HappinessDoEDelhi पर इसका प्रसारण हर बुधवार को शाम 7:30 बजे और हर रविवार को सुबह 9 बजे ‘जीवन विद्या-जीवन जीने का एक तरीका’ का किया जाए। यह पहल नवनियुक्त शिक्षा मंत्री आतिशी ने की है।

दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग 36 एपिसोड की इस सीरीज के माध्यम से जीवन का मकसद और उस मकसद की प्राप्ति में शिक्षा की भूमिका को पूरी दुनिया के साथ सांझा करेगा। इसे विश्व के टॉप विश्वविद्यालयों व संस्थानों के साथ भी साझा किया जाएगा और उनके विचारों को इसमें शामिल किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि कम समय में टीम एजुकेशन ने हैप्पीनेस करिकुलम तैयार किया है। जीवन जीने के इस दर्शन को सहजता के साथ देश-विदेश में लोगों तक पहुंचाने की पहल इस माध्यम से की गई है। ‘भारत के एजुकेशन सिस्टम में हमेशा ज्ञान व कौशल की बात हुई लेकिन मूल्य शिक्षा कहीं दबकर रह गई।

बच्चों को काबिल बनाने के प्रयास में जुटी है सरकार : आतिशी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के स्कूलों में बच्चों को काबिल बनाने के साथ-साथ उन्हें अच्छा इंसान बनाने के लिए हैप्पीनेस माइंडसेट करिकुलम, आंत्रप्रेन्योर माइंडसेट करिकुलम व देशभक्ति करिकुलम की शुरुआत की है। इन सबका उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से जीवन के मूल उद्देश्यों को समझना है। शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने कहा कि इन तीनों करिकुलम को और व्यापक बनाने की दिशा में टीम एजुकेशन काम कर रही है।

पूरी दिल्ली में लगेंगे रोजगार मेले
मंत्री राजकुमार आनंद ने रविवार को श्रम, रोजगार, भूमि और भवन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर कामकाज का जायजा लिया। इस दौरान आनंद ने कहा कि पूरी दिल्ली में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, श्रमिकों के लिए जो योजनाएं चल रही हैं, उसकी व्यापकता बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलेगा।

बैठक में आनंद ने अधिकारियों से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का विस्तृत ब्योरा लेकर कहा कि दिल्ली सरकार श्रमिकों की बेहतरी के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में श्रमिकों के लिए जो योजनाएं चल रही हैं, उसकी व्यापकता बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

विभाग की ओर से संचालित होने वाली योजनाओं को रफ्तार दी जाएगी, ताकि तय समय पर श्रमिकों को योजनाओं का लाभ मिलता रहे। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी दिनों में व्यापक स्तर पर रोजगार सृजन के लिए पूरी दिल्ली में रोजगार मेले का आयोजन किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *