यूपी के ये 7 टोल प्लाजा होंगे फ्री, एंट्री के लिए नहीं देना होगा एक भी पैसा !
यूपी के ये 7 टोल प्लाजा होंगे फ्री, एंट्री के लिए नहीं देना होगा एक भी पैसा
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द एंट्री के 7 टोल प्लाजा को फ्री कर देगी और यहां से गुजरने वालों से एक भी पैसा नहीं वसूला जाएगा. यह 7 टोल बूथ अलग-अलग जिलों के हैं, जिन पर हर रोज कई हजार लोग गुजरते हैं.
अगर आप भी अपनी गाड़ी से सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए अक्सर आपको टोल प्लाजा से होकर गुजरना पड़ता है. इन टोल पर सबसे ज्यादा जो चीज खलती है वो है इनके एंट्री के लिए लगने वाली फीस. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, अब यूपी के 7 टोल प्लाजा फ्री होने वाले हैं यानी यहां से गुजरने के लिए आपको एक रुपए भी खर्च करने की कोई जरुरत नहीं है.
महाकुम्भ के चलते लिया गया फैसलायूपी सरकार यह फैसला प्रयागराज में जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के मद्देनजर लेने वाली है. यूपी सरकार ने ऐलान किया है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज तक जाने वाले सभी टोल बूथ को फ्री कर दिया जाएगा. प्रयागराज में प्रवेश करने वाले किसी भी टोल बूथ पर टैक्स नहीं वसूला जाएगा. इसे लेकर एनएचएआई ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. अनुमान है कि इस बार के महाकुंभ में करोड़ों लोग आएंगे. ऐसे में टोल बूथ फ्री होने से काफी राहत होगी.
ये टोल होंगे फ्री
प्रयागराज में एंट्री करने वाले 7 टोल बूथ अलग-अलग दिशा और जिलों में बने हैं. इसमें वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल प्लाजा, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल प्लाजा, चित्रकूट मार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल प्लाजा, मिर्जापुर मार्ग पर मुंगेरी टोल प्लाजा, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल प्लाजा टैक्स फ्री रहेगा. यहां यात्रियों से कोई भी टोल नहीं लिया जाएगा. NHAI के मुताबिक, सिर्फ पर्सनल वाहनों को ही फ्री एंट्री की छूट दी जाएगी. ऐसे कॉमर्शियल वाहन जिन पर माल लदा होगा, उन्हें टोल देना पड़ेगा. सरिया, बालू, सीमेंट और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान लदे वाहनों से टोल वसूला जाएगा.