विजय, जिसने कोर्ट में जीवा को 6 गोलियां मारीं..!
B.Com पास, मुंबई में जॉब, लड़की भगाने में आजमगढ़ जेल में रहा; ढाई महीने पहले आया था लखनऊ …
लखनऊ कोर्ट में बुधवार को दिनदहाड़े हार्डकोर क्रिमिनल संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या। मैग्नम अल्फा .357 बोर पिस्टल से जीवा को टारगेट करके 6 राउंड फायरिंग। हत्यारोपी का नाम विजय यादव उर्फ आनंद। उम्र 25 साल। निवासी-जौनपुर जिले के केराकत कस्बे का सुल्तानपुर गांव।
वारदात के बाद वक्त हाव-भाव ऐसा, जैसे कोई पेशेवर अपराधी हो। पिटाई के दौरान भी तना रहा। वकील की ड्रेस में वकीलों से भिड़ता नजर आया। हालांकि, बाद में वकीलों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जीवा हत्याकांड के बाद हर जुबान पर एक ही सवाल है कि आखिर यह विजय यादव है कौन? उसका आपराधिक इतिहास क्या है? क्या करता है? परिवार में कौन-कौन है? जीवा की हत्या क्यों की?