2007 में CBI की जांच, कमाई लाखों में खर्च करोड़ों में ?
2007 में CBI की जांच, कमाई लाखों में खर्च करोड़ों में; कौन हैं नोएडा अथॉरिटी के पूर्व OSD रविंद्र सिंह यादव?
नोएडा प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी रविंद्र सिंह यादव फिलहाल सस्पेंड हैं. आय से अधिक संपत्ति को लेकर उनके खिलाफ जांच चल रही है. आरोप है कि उन्होंने अपनी आय से 1 करोड़ 49 लाख 88 हजार 659 यानी 158.61 प्रतिशत अधिक व्यय किया था. रविंद्र यादव का आपराधिक इतिहास काफी पुराना रहा है. चलिए जानते हैं कौन हैं ओएसडी रविंद्र और कब-कब और क्या-क्या उनपर आरोप लगे…
यूपी में नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के पूर्व ओएसडी रविंद्र सिंह यादव (OSD Ravindra Yadav) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. उन्हें लेकर एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. रविंद्र यादव के नोएडा और इटावा स्थित आवास पर रविवार को विजिलेंस की टीम ने छापा मारा था. बताया गया कि रविंद्र यादव जिस घर में रह रहे हैं, उसकी कीमत 16 करोड़ से अधिक है, जहां सुख-सुविधाओं की चीजों पर उन्होंने 37 लाख रुपये खर्च किए हैं. छापेमारी में 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चला.
विजिलेंस इंस्पेक्टर ने करवाया था केस दर्ज
विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा की ओर से यह मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसमें कहा गया था कि शासन के आदेश पर 2 जनवरी 2019 को नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन विशेष कार्याधिकारी और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी रविंद्र यादव के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए थे. इनकी पूरी जांच करने के बाद शासन को विजिलेंस ने रिपोर्ट भेजी थी और शासन से अनुमति मिलने के बाद यह मुकदमा दर्ज हुआ. इसमें आरोप था कि जांच की निर्धारित अवधि में उन्हें कुल 94 लाख 49 हजार 888 की आय हुई, जबकि ओएसडी द्वारा 2 करोड़ 44 लाख 38 हजार 547 रुपए का व्यय किया गया.
नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब
उन्होंने अपनी आय से 1 करोड़ 49 लाख 88 हजार 659 यानी 158.61 प्रतिशत अधिक व्यय किया था. विजिलेंस के अनुसार, इस संबंध में रविंद्र ने जांच अधिकारी को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. वह अपनी अतिरिक्त आय का कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं करा सके.
15 करोड़ का स्कूल, बेटा संभालता है जिम्मेदारी
एसपी विजिलेंस के मुताबिक, आरोपी के पास 16 करोड़ रुपये की कीमत का आवासीय परिसर, 37 लाख के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, 62 लाख के आभूषण और 2 लाख 47 हजार की नकदी बरामद की गई. इसके अलावा, इटावा में स्थित अरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल की कीमत भी लगभग 15 करोड़ रुपये हैं. स्कूल की सोसाइटी का अध्यक्ष भी रविंद्र का बेटा निखिल यादव है. यह स्कूल पूरी तरह से वातानुकूलित है, जहां पर स्मार्ट क्लासेस द्वारा शिक्षण कार्य होता है. स्कूल में लगे फर्नीचर और उपकरणों की कीमत दो करोड़ से ज्यादा है. स्कूल में दस बस भी हैं, जो एक करोड़ 4 लाख से अधिक कीमत की हैं.
इटावा में पत्नी और बेटे के नाम खरीदी संपत्ति
औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने कहा था कि अभिलेखीय और मौखिक साक्ष्य के आधार पर रविंद्र द्वारा अपने सेवा काल में अचल संपत्ति और रायफल के क्रय विक्रय के संबंध में सूचना दिया जाना उनकी व्यक्तिगत पत्रावली में अंकित हैं. लेकिन उन्होंने पैतृक विभाग को इस सम्बंध में कोई सूचना नहीं दी. जबकि जांच में उनकी पत्नी सुमन यादव और पुत्र निखिल यादव के नाम पर जसवंत नगर इटावा में 16 अचल सम्पत्तियां खरीदे जाने की पुष्टि हुई. इसकी जानकारी नोएडा विकास प्राधिकरण को संपत्ति खरीदने के पूर्व या बाद में नहीं दी गई.
सीबीआई ने 2007 में की थी जांच
जांच में पाया गया कि राजकीय सेवा में आने की तारीख 1 जनवरी, 2005 से 31 दिसंबर, 2018 तक रविंद्र को 94 लाख 49 हजार 888 रुपये की आय हुई. वहीं 2 करोड़ 44 लाख 38,547 रुपये खर्च किए. ओएसडी ने 1 करोड़ 49 लाख 88,959 रुपये अधिक खर्च किए, जो उनकी आय से 158.61 फीसदी अधिक पाया गया. आरोपी रविंद्र यादव ने वर्ष 2007 में नोएडा प्राधिकरण में विशेष कार्यपालक अधिकारी के पद पर रहते हुए नियमों के विरुद्ध एक निजी ग्रुप हाउसिंग सोसायटी आईसीएमआर को 9712 वर्ग मीटर का सरकारी भूखंड भी आवंटित किया था. उस समय जांच सीबीआई ने की थी. फिलहाल विजिलेंस टीम जांच कर रही है. तलाशी में अब तक मिले अभिलेखों और साक्ष्यों को जांच में शामिल किया जा रहा है.