सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने राज्यसभा सीट के लिए दर्ज किया नामांकन
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव आज यानी बुधवार को राज्यसभा सीट के लिए नामांकन करेंगे.
एक हफ्ते पहले राज्यसभा की 10 सीटों के चुनाव के लिए सपा ने सिर्फ पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव को उम्मीदवार घोषित किया था. प्रो. यादव इस समय भी राज्यसभा सदस्य हैं. उनका कार्यकाल अगले महीने 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है. 9 नवंबर को होने वाले यूपी राज्यसभा चुनाव में 10 सीटों में से एक सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत तय मानी जा रही है.