फेल करने की धमकी देकर टीचर 5 माह से कर रहा था बच्चों का शोषण

बच्चों ने की शिकायत, सामान समेटकर भाग गया शिक्षक‎ …
फेल करने की धमकी देकर टीचर 5 माह से कर रहा था बच्चों का शोषण

नवोदय स्कूल ​रौन बिड़खरी स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को एग्जाम में फेल करने की धमकी देकर कंप्यूटर शिक्षक 5 माह से बच्चों का शारीरिक शोषण कर रहा था। डरे सहमे छात्रों ने बीते 23 मार्च को इसकी जानकारी अपने सीनियर छात्रों को दी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। जानकारी होने पर नवोदय विद्यालय प्रबंधन द्वारा जांच टीम गठित की गई, जिसकी भनक लगते ही आरोपी टीचर 25 मार्च को सामान समेट कर फरार हाे गया।

रौन के बिड़खरी स्थित नवोदय स्कूल में कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट पढ़ाने के लिए संविदा टीचर विनोद सोनी पुत्र लालमणि सोनी निवासी लोहार गांव गुनौर जिला पन्ना 9 महीने पहले ही पदस्थ हुआ था। स्कूल की कक्षा 6 में पढ़ने वाले 6 बच्चों ने कंप्यूटर साइंस टीचर पर धमकाते हुए शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है।

मामले का खुलासा होने पर बुधवार को महिला एसआई रेखा मिश्रा ने स्कूल जाकर पीड़ित बच्चों के बयान दर्ज किए, देर रात आरोपी टीचर विनोद सोनी पर पॉक्सो एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया। पिछले 5 महीने से स्कूल टीचर द्वारा नाबालिग छात्रों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटना में विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है।

मामले की जानकारी होने पर 25 मार्च को विद्यालय प्रबंधन ने काउंसलर भवानी प्रसाद गोस्वामी सहित तीन शिक्षकों की जांच टीम बनाई। लेकिन इसकी भनक आरोपी शिक्षक को लग गई और वह अपना सामान समेट कर फरार हो गया।

सोशल मीडिया से हटाए फोटो

उल्लेखनीय है कि 25 मार्च को आरोपी शिक्षक विनोद सोनी फरार हो गया। इस बीच उसने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने सभी फोटो डिलीट कर दिए। सोशल मीडिया से फोटो डिलीट करने के साथ आरोपी द्वारा सभी सोशल अकाउंट से अपनी हिस्ट्री डिलीट कर दी है। आरोपी के ​खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद रौन थाना पुलिस द्वारा जब फरार आरोपी की हिस्ट्री पता करने के लिए जब उसके सोशल अकाउंट को खंगाला तो इस बात का खुलासा हुआ।

मामला अभी जांच में है

शिकायत मिलने पर जांच कराई गई। जिसमें स्टूडेंट और परिजनों के बयान लिए गए। मामले में आरोपी टीचर के ​खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है। मामला अभी जांच में है इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं। -ब्रजेश कुमार, प्राचार्य नवोदय विद्यालय

जल्द गिरफ्त में होगा आरोपी

नवोदय स्कूल में पढ़ने वाले 6 छात्रों के साथ कंप्यूटर साइंस टीचर द्वारा छेड़छाड़ करने पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। आरोपी शिक्षक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर ​दिए हैं। – आशुतोष शर्मा, थाना इंचार्ज रौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *