मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं पिता, फर्जीवाड़े में फंस गई बेटी वीना ?

मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं पिता, फर्जीवाड़े में फंस गई बेटी वीना…आखिर क्या है ये मामला?

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. उनकी बेटी वीना टी पर सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) ने 2.7 करोड़ रुपये केफर्जी लेनदेन का आरोप लगाया है. SFIO ने कोच्चि की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है.

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनकी बेटी वीना

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाली एजेंसी सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) के मुताबिक, मुख्यमंत्री की कारोबारी बेटी वीना टी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. कांग्रेस और बीजेपी ने विजयन के इस्तीफे की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि ये संदिग्ध सौदे मुख्यमंत्री को अवैध लाभ पहुंचा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, एसएफआईओ को मंत्रालय से पीड़ित पक्ष की अनुमति मिल चुकी है और उसने कोच्चि में आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. एसएफआईओ की जांच में पाया गया कि खनन फर्म से मुख्यमंत्री की बेटी की फर्म को बिना कोई सेवा दिए 2.70 करोड़ रुपये का फर्जी लेनदेन हुआ.

क्या बताई पेमेंट की वजह?सीएमआरएल ने बताया कि पेमेंट आईटी सेवाओं के लिए किया गया था, लेकिन इसे साबित करने के लिए उनके पास कोई भी डॉक्यूमेंट मौजूद नहीं था. इस मामले में एसएफआईओ ने पहले ही सीएम की बेटी वीना का बयान लिया था.

खनन फर्म के साथ मुख्यमंत्री की बेटी के संदिग्ध सौदों ने बहुत लाभ कमाया है. फर्म पर पहले से ही कोल्लम-अलप्पुझा तटीय क्षेत्रों से खनिज समृद्ध रेत की तस्करी के गंभीर आरोप लगे थे. इसे कुट्टनाड क्षेत्र के बाढ़ प्रबंधन के लिए स्पिलवे के विकास की आड़ में किया गया था.

पर्यटन मंत्री मोहम्मद रियास की पत्नी भी हैं वीनाविजयन को यह गंभीर झटका ऐसे समय में लगा है जब मदुरै में सीपीआई(एम) पार्टी की कांग्रेस चल रही है. सीपीआईएम अपने पहले के बचाव को दोहरा सकती है. यह कदम राज्य के पर्यटन मंत्री मोहम्मद रियास की पत्नी के खिलाफ भी हैं. वीना पर्यटन मंत्री मोहम्मद रियास की पत्नी हैं.

पिछले हफ़्ते केरल हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री की बेटी के खिलाफ जांच की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था. कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझलनादान और कार्यकर्ता गिरीश बाबू ने विवादास्पद खनन फर्म के संदिग्ध वित्तीय लेनदेन की जांच की मांग की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *