कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे पायदान पर पहुंचा भारत, अमेरिका में सबसे ज्यादा मरीज

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। worldometers.info बेवसाइट के अनुसार भारत ने रविवार शाम 9 बजे के करीब कोरोना मामलों की संख्या में रूस को पीछे छोड़ दिया। दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में अब भारत तीसरे नंबर पर है।

worldometers.info के अनुसार भारत में रविवार शाम 9 बजे तक कोरोना संक्रमण के 6 लाख 87 हजार 760 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 19,568 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं रूस में 6 लाख 81 हजार 251 मरीज मिले हैं, जिनमें से 6736 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus

इस वेबसाइट के अनुसार भारत के कुल मामलों में से 4 लाख 18 हजार 945 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 2,49,247 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। एक्टिव मामलों में से 8944 लोगों की हालत गंभीर है। कोरोना संक्रमण के मामलों में अमेरिका और ब्राजील भारत से ऊपर हैं। अमेरिका में अबतक जहां 29 लाख 52 हजार 160 कोरोना मामले सामने आए हैं तो वहीं ब्राजील में 15 लाख 78 हजार 376 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Coronavirus

 

अमेरिका में कोरोना वायरस ने अबतक 1 लाख 32 हजार 378 लोगों की जान ले ली है, यहां 12 लाख 60 हजार 731 लोग इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं। इस वक्त अमेरिका में 15 लाख 59 हजार 051 लोगों का इलाज चल रहा है। बात अगर ब्राजील की करें तो यहां 9 लाख 78 हजार 615 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5 लाख 35 हजार 396 लोगों का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *