MP: ब्यूटी पार्लर में तैयार होने आई दुल्हन की गला रेतकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में रविवार सुबह ब्यूटी पार्लर में तैयार होने आई एक दुल्हन की गला रेत कर हत्या कर दी गई. दुल्हन की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस के मुताबिक दुल्हन के पास उसकी हत्या से पहले किसी का फोन आया था. उसके कुछ देर बाद ब्यूटी पार्लर में युवती की लाश मिली. युवती की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई. पुलिस हत्या की परतें खोलने में जुटी है.
युवती के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले उसकी शादी उज्जैन निवासी युवक से तय हुई थी. किन्हीं कारणों से वह रिश्ता टूट गया था. युवती का दूसरा रिश्ता नागदा के युवक के साथ तय हुआ था. पुलिस को आशंका है कि युवती और उसके हत्यारे के बीच पहले से जान पहचान थी.