नीमच: ढाबे में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 13 लड़कियों सहित 19 लोग गिरफ्तार
नीमच: नीमच जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर स्थित चल्दू में पुलिस ने देह व्यापार के बड़े ठिकाने का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार के इस अड्डे से 13 लड़कियों सहित 6 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से अजाक थानें में पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक महू-नसीराबाद नेशनल हाई-वे 79 के किनारे स्थित चांद ढाबे के पीछे बने कमरों में देह व्यापार करवाया जा रहा था.
नीमच एसपी के मुताबिक सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला के नेत्वृत में टीम बनाकर क्षेत्र में निगरानी रखी गई और इसके बाद चल्दू के समीप हाई-वे पर स्थित ढाबों पर दबिश दी गई. यहां एक ढाबे से 13 लड़कियों सहित 6 युवकों को पकड़ा गया. पकड़े गए युवकों में 3 लड़के ब्रोकर का काम करते थे. सभी लोगों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. नीमच एसपी ने कहा कि ढाबों सचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी.