भारतीय डाक की सहायता से इस खास सेवा को शुरू करने पर रेलवे कर रहा विचार
नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश भर में घर तक सामान पहुंचाने के लिए रेलवे, भारतीय डाक की सेवाओं के इस्तेमाल पर विचार कर रहा है। महाराष्ट्र में मध्य रेलवे द्वारा इस प्रकार की परियोजना चलाई गई थी।
मध्य रेलवे और भारतीय डाक की संयुक्त सेवा ‘भारतीय डाक रेलवे पार्सल सेवा’ का इस्तेमाल लॉकडाउन के दौरान दो वेंटिलेटर को नागपुर से मुंबई भेजने के लिए किया गया था। घर से घर तक सामान पहुंचाने की इस सेवा में चौबीस घंटे लगे थे।
यादव ने संवाददाताओं से कहा, “इस घर से घर तक सामान पहुंचाने की सेवा है। मध्य रेलवे ने पायलट परियोजना की थी और अब हम इसे पूरे देश में शुरू करना चाहते हैं।” उन्होंने कहा, “हम इसे डाक सेवा के सहयोग से करना चाहते हैं। वह कम दूरी तक यह कार्य करते हैं, रेलवे के छोर से दूसरे छोर तक लंबी दूरी के लिए कर सकती है।”