उत्तराखंड: रेप केस में देहरादून के बीजेपी विधायक महेश नेगी के खिलाफ FIR दर्ज

देहरादून पुलिस ने रविवार को बीजेपी विधायक महेश सिंह नेगी (Mahesh Singh Negi) के खिलाफ रेप (Rape) मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. महिला ने आरोपी विधायक के खिलाफ 16 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में विधायक की पत्नी रीता नेगी का नाम भी शामिल है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के एफआईआर दर्ज कराने के आदेश के बाद रविवार को पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 (रेप) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामल दर्ज कर लिया है. दरअसल शनिवार को एसीजेएम कोर्ट ने विधायक महेश नेगी और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का फैसला सुनाया था.

महिला ने विधायक पर बलत्कार करने का आरोप लगाया

महिला ने अपनी शिकायत में द्वारहाट के MLA महेश नेगी पर बलात्कार का आरोप लगाया और साथ ही दावा किया है कि विधायक से उसकी एक बच्ची भी है, जिसे साबित करने के लिए डीएनए टेस्ट की मांग की है. महिला की वकील एसपी सिंह, जिन्होंने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट में याचिका दायर की थी. उन्होंने कहा कि “कोर्ट ने पुलिस को एफआईआर (FIR) दर्ज करने का निर्देश दिया है.”

विधायक की पत्नी ने महिला पर ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप

इससे पहले विधायक की पत्नी ने महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई थी. विधायक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि महिला ने मेरे पति से 5 करोड़ रुपये की मांग की है और नहीं देने पर झूठे केस में फसाने की धमकी दी थी. नेगी की पत्नी की शिकायत के आधार पर महिला, उसके पति, और भाभी पर आईपीसी की धारा 306 और 389 के तहत केस दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *