दिल्ली अनलॉक-4 में शुरू हुई मेट्रो, तस्वीरों में देखें राजधानी दिल्ली से लेकर कोच्चि तक का सफर September 7, 2020 Ajay K. 0 Comments कोरोना वायरस लॉकडाउन में लंबे वक्त तक बंद रहने के बाद देश भर में सोमवार से मेट्रो की सर्विस शुरू हो गई है. इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो को भी 169 दिन बाद आज से चालू कर दिया गया है. इसके अलावा लखनऊ, नोएडा, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोच्चि में भी मेट्रो चलने लगी हैं. इस दौरान गृह मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया है. मेट्रो की सीट पर सोशल डिस्टेंसिंग के स्टिकर लगाए गए हैं, ताकि यात्री एक सीट छोड़ कर बैठें. सभी जगहों पर सुबह सात बजे से मेट्रो सर्विस शुरू कर दी गई है. दिल्ली सबसे पहले येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर तक) की मेट्रो चलाई गई है. मेट्रो स्टेशन पर MHA की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए, जगह-जगह हैंड सैनिटाइजर लगाए हैं. साथ ही यात्रियों को मास्क पहन कर ही मेट्रो में सफर करने की अनुमति दी गई है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली मेट्रो आज सुबह 6 बजे से चली. यह पहली मेट्रो मुंशी पुलिया से सीसीएस एयरपोर्ट तक के लिए चली. अनलॉक-4 में चेन्नई मेट्रो की ब्लू लाइन (एयरपोर्ट और वाशरमेनपेट के बीच) सर्विस शुरू हुई. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने खुद मेट्रो में सफर किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “कोविद के मद्देनजर, लगभग 5 महीनों के बाद, मेट्रो फिर से शुरू हो गई. मेट्रो में मेथोडिस्ट स्टेशन से राजसी की यात्रा की और सुरक्षित मार्ग के लिए जांच की.” केंद्र की अनलॉक-4 की गाइडलाइंस के बाद हैदराबाद मेट्रो की सर्विस भी शुरू हो गई. पहले चरण में हैदराबाद मेट्रो की रेड लाइन (एलबी नगर से मियापुर तक) शुरू की गई है. इसी कड़ी में कोच्चि मेट्रो भी शुरू हो गई है. पहले चरण में मेट्रो ट्रेने सुबह 7 से 8 बजे तक 20 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. कोच्चि मेट्रो सुबह ट्वीट कर कहा, “यह एक नई सुबह है, एक नया दिन है और हम अच्छा महसूस कर रहे हैं. कोच्चि मेट्रो के साथ एक सुरक्षित यात्रा करें.”