खदान बचाओ यात्रा में शामिल 302 का अपराधी और जिलाबदर रहा है बाली बाबा:- डॉ रमेश दुबे

 

भिण्ड रिपोर्टर . www.agritpatrika.com

भिण्ड चौराहे पर दाढ़ी मुड़वाने की बात कहने वाला ,बाली उर्फ बालकृष्ण पुत्र गोपाल उर्फ रामगोपाल निवासी उझावल जोकि कई संगीन अपराधों में पूर्व से जुड़ा हुआ है, ऐसे न जाने कितने ही आपराधिक लोगों के गठबंधन से ये खदान बचाओ यात्रा जिले में निकाली जा रही है।
उक्त वक्तव्य देते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से डॉ रमेश दुबे ने कहा कि लोकप्रिय नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के बारे में अनर्गल टिप्पणी करने वाला बाली उर्फ बालकृष्ण जोकि आज के समय में ढोंगी साधु का चोला ओढ़े हुए पूर्व का शातिर अपराधी इस यात्रा में शामिल है, जिससे इस यात्रा की गम्भीरता को समझा जा सकता है।
डॉ रमेश दुबे ने बताया कि फर्जी बाबा *बाली उर्फ बालकृष्ण पुत्र गोपाल उर्फ रामगोपाल* पर अपराध क्रमांक 45/1979 धारा 302,34 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत एवं अन्य कई संगीन अपराधों में शामिल होने के कारण1/1982 धारा 41(2),110 CRPC में भी पंजीबद्ध होकर तड़ीपार रहा है।
डॉ दुबे ने कहा कि डॉ गोविंद सिंह बड़े प्रतिभाशाली हैं जो ऐसे संगीन अपराधियों और तथाकथित रेत माफियाओं के गठजोड को साथ लेकर नदी बचाओ यात्रा का नाम देकर खदान बचाओ यात्रा जारी किए हैं।
डॉ दुबे ने कहा कि बाहर से आने वाले अतिथियों को भी ये ज्ञात नहीं होगा कि वो नदी बचाओ यात्रा की आड़ में खदान बचाओ यात्रा में शामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *