ग्वालियर : निष्पक्ष, निर्विघ्न चुनाव कराने बदमाशों के खिलाफ एक्शन !

निष्पक्ष, निर्विघ्न चुनाव कराने बदमाशों के खिलाफ एक्शन:48 आदतन अपराधी जिलाबदर, 23 अपराधियों को पौधे रोपने की सजा

जिनमें 48 आदतन अपराधियों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत जिला बदर करने के अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। साथ ही 23 आदतन अपराधियों को पौधे रोपने और संबंधित पुलिस थाने में हाजिरी के आदेश दिये गए हैं। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर जिला दण्डाधिकारी ने यह आदेश जारी किए हैं।

यह आदतन अपराधी हुए एक साल के लिए जिलाबदर
पुलिस की सिफारिस पर कलेक्टर ग्वालियर ने आदतन अपराधी पवन राणा निवासी रतवाई, रघुराज गुर्जर निवासी ग्राम पारसेन, अलबेल जाटव निवासी तिकोनिया मुरार, राज उर्फ राजपाल विक्रम सिंह चौहान निवासी माधौगंज, माजिद कुर्रेशी उर्फ लिम्फी निवासी ईदगाह माधौगंज, अभय लोधी निवासी ठाठीपुर, धोनी उर्फ दौलतराम निवासी श्रीनगर कॉलोनी ठाठीपुर, नितिन शर्मा निवासी नदीपार टाल मुरार, ऐंदल सिंह गुर्जर निवासी ग्राम जतरथी थाना क्षेत्र भितरवार, अजय उर्फ खटमल निवासी बहोड़ापुर, पियूष सोनकर निवासी गोसपुरा थाना क्षेत्र ग्वालियर एवं विशाल उर्फ भण्डारी बाल्मीकि निवासी जनकगंज को एक–एक वर्ष की अवधि के लिये जिला बदर करने के आदेश जारी किए गए हैं।

यह अपराधी हुए छह-छह माह के लिए जिलाबदर
इसी प्रकार आदतन अपराधी विनय पाल निवासी गरम सड़क मुरार, राहुल रावत निवासी गुढ़ा माधौगंज, दीपक जाटव निवासी महेशपुरा मुरार, विजय जाट निवासी ग्राम कुम्हर्रा थाना क्षेत्र गिजौर्रा, नीशू राजावत निवासी कम्पू, मोनू उर्फ एटीएम निवासी जगजीवन नगर ठाठीपुर, बंटी जाटव निवासी ग्राम गोहिंदा थाना क्षेत्र भितरवार, मनीष गुर्जर निवासी बागवई थाना क्षेत्र भितरवार, साहिद उर्फ धौंधा निवासी थाना क्षेत्र विश्वविद्यालय, संजय उर्फ रमेश कोरकू निवासी थाना क्षेत्र विश्वविद्यालय, टीपू सुल्तान निवासी लक्ष्मणपुरा पड़ाव, विनोद गुर्जर निवासी रमौआ थाना क्षेत्र सिरोल, रवि गुर्जर निवासी नैनागिरि थाना क्षेत्र सिरोल, रामवीर धाकड़ निवासी ग्राम पाटई थाना क्षेत्र आरोन, नीरज सविता निवासी गुब्बारा फाटक थाना क्षेत्र कोतवाली, सूरज जाटव निवासी तिकोनिया मुरार, कालू उर्फ जितेन्द्र कमरिया निवासी बुलबुलपुरा थाना क्षेत्र ग्वालियर, सन्नी गांगुली निवासी काशीपुरा थाना क्षेत्र मुरार, बीरबल उर्फ भोई निवासी ग्राम पलायछा थाना क्षेत्र बेलगढ़ा, भूरा गौड़ निवासी ग्राम सिरोल, गोलू उर्फ राजेश मण्डेलिया निवासी सिरोल, नीरज गौड़ निवासी सिरोल, कृष्णपाल निवासी सिरोल, रंजीत धानुक निवासी नाका चंद्रबदनी थाना क्षेत्र झांसी रोड़, रामआसरे गुर्जर निवासी ग्राम बड़ेरा थाना क्षेत्र आंतरी, उधम कमरिया निवासी कानूनगो मोहल्ला आंतरी, विक्की बाल्मीकि निवासी आंतरी, हाकिम पाल निवासी थाना क्षेत्र जनकगंज एवं अरविंद उर्फ मिक्की निवासी बालाबाई का बाजार थाना क्षेत्र कोतवाली को 6–6 माह के लिये जिला बदर किया गया है।

चार महीने के लिए यह अपराध हुए जिले के बाहर
आदतन अपराधी पप्पू उर्फ कंजा निवासी अवाड़पुरा कम्पू, सौरभ उर्फ बबलू शर्मा निवासी थाना क्षेत्र कम्पू एवं मोनू उर्फ गजेन्द्र निवासी थाना क्षेत्र पड़ाव को 4 माह की अवधि के लिये जिला बदर करने का आदेश दिया गया है। इनके अलावा आदतन अपराधी अशोक राठौर निवासी रॉक्सीपुल, अशोक कुशवाह निवासी गिरवाई, सुरेन्द्र दर्जी निवासी ग्राम पैरा थाना क्षेत्र चीनौर व टिंकू जाटव निवासी निंबुआपुरा मुरार को तीन माह के लिये जिला बदर किया गया है।

पौधे रोपने की सजा, देना होगी थाना में हाजिरी
आदतन अपराधी भरत उर्फ भारत गुर्जर निवासी सीडनी का पुरा थाना क्षेत्र तिघरा, जण्डेल सिंह गुर्जर निवासी चैत गाँव थाना क्षेत्र करहिया, दिलीप गुर्जर निवासी गिरगांव थाना क्षेत्र महाराजपुरा, दीपू उर्फ बेहरा निवासी कबीर कॉलोनी ठाठीपुर, संजय यादव निवासी अजयपुर पहाड़ी थाना क्षेत्र गिरवाई, गजराज राय निवासी डीडीनगर थाना क्षेत्र महाराजपुरा, लोकेन्द्र सिंह निवासी ग्राम देवरा थाना क्षेत्र चीनौर, इमरान उर्फ इम्मू निवासी थाना क्षेत्र इंदरगंज, सोनू अली निवासी रामजी का पुरा थाना क्षेत्र बहोड़ापुर, कालू उर्फ नंदकिशोर कुशवाह निवासी गिरवाई, महेन्द्र निवासी धौकलपुरा थाना क्षेत्र गिरवाई, अमजद खाँ निवासी गाँधी नगर थाना क्षेत्र पड़ाव, रोशनपुर उर्फ अच्छे खाँ निवासी लोको पड़ाव, जस्सू उर्फ जसवंत धाकड़ निवासी पाटई थाना क्षेत्र आरोन, बेटू उर्फ योगेन्द्र यादव निवासी त्यागीनगर मुरार, धर्मेन्द्र राठौर निवासी मंगलेश्वर रोड़ थाना क्षेत्र ग्वालियर, नरेश उर्फ लंगड निवासी लक्ष्मीगंज थाना क्षेत्र जनकगंज, कमल सिंह पाल निवासी हुरावली थाना क्षेत्र सिरोल, गंगाराम जाटव निवासी सिरोल, तुलाराम जाटव निवासी सिरोल, डोनू उर्फ अश्विनी लखेरा निवासी बालाबाई का बाजार कोतवाली एवं गौरव उर्फ पंडित निवासी ढोलीबुआ का पुल जनकगंज को फलदार व छायादार पौधे रोपने और रोपे गए पौधों के रख-रखाव व रखवाली करने के आदेश दिए गए हैं। आरोपियों को संबंधित पुलिस थानों में हाजिरी भी देनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *