विषम परिस्थितियों में भी संस्कार पहुंचाना भाविप की समाज को देन — श्रीमती मिश्रा

भिण्ड …
कोरोना महामारी के काल में भी समाज के अंतिम वर्ग तक संस्कार पहुंचाना एक बहुत बड़ी चुनौती है ऐसे समय में भारत विकास परिषद अपने विभिन्न प्रकल्पों के द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग में संस्कार पहुंचाकर अत्यंत सराहनीय कार्य कर रहा है। यह उद्गार श्रीमती मनीषा मिश्रा परियोजना अधिकारी एकीकृत महिला बाल विकास भिंड ने मुख्य अतिथि के तौर पर रखे। इस अवसर पर शाखा के वरिष्ठ सदस्य आलोक दैपुरिया ने मंचासीन रहते हुए अध्यक्षता की।
बता दे कि जन्माष्टमी पर्व पर *भारत विकास परिषद शाखा भिंड* द्वारा आयोजित की गई ऑनलाइन कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता एवं कृष्ण नृत्य/ नाटिका प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसकी अनेक प्रविष्ठियां संस्था को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुई थी।आज इस प्रतियोगिता का निर्णय स्थानीय आयुषी कॉलेज में एलईडी स्क्रीन पर समस्त प्रविष्टियों को निर्णायको के समक्ष प्रदर्शित कर किआ गया।
ये बच्चे रहे विजयी — छायांकन प्रतियोगिता कनिष्ठ में क्रमशः तृषिका शर्मा, रेयांश शुक्ला, आर्यवर्धन तिवारी, दृश्या अग्रवाल प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे। इसी प्रकार छायांकन प्रतियोगिता वरिष्ठ में क्रमशः शेरी जैन, दक्ष परिहार, इशिका सक्सेना प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रही।
राधा कृष्ण नृत्य नाटिका प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में क्रमशः दक्ष परिहार, शेरी जैन, अनय शिवहरे एवं शानवी जैन प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रही। इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में क्रमशः श्रुति द्विवेदी ,कनिष्का जैन प्रथम एवं द्वितीय रही।
उक्त प्रतियोगिता के अंतिम निर्णय के लिए निर्णायक मंडल में श्रीमती मनीषा मिश्रा, श्रीमती दीपिका कुशवाह, कु रत्ना कुशवाह एवं सुश्री मुदिता भारद्वाज रही।
आज के कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष श्रवण पाठक, शाखा सचिव धीरज शुक्ला, कोषाध्यक्ष कमलेश सेथिया, मनोज दीक्षित, संजीव गुप्ता, वीरेंद्र जोशी, उमेद सिंह राजपुरोहित, सुरेश बरुआ, अरुणा पाठक, निशी गुप्ता आदि की भूमिका प्रमुख रूप से सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *