राज्यसभा में जया के भाषण के बाद, मुंबई पुलिस ने बढ़ाई अमिताभ के बंगले की सुरक्षा
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने बीतेरोज राज्यसभा में बॉलीवुड के पक्ष में अपनी बात सदन के सामने रखी. जया के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर पक्ष- विपक्ष दोनों ही तरह की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई हैं. जिसके बाद अब मुंबई में उनके और अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा के सामने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. एक्ट्रेस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत की जांच में सामने आए ड्रग एंगल को लेकर संसद में अपनी बात को रखा था.
संसद में क्या बोलीं जया बच्चन?
दरअसल जया बच्चन ने मंगलवार को उन अभिनेताओं को फटकार लगाई, जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को ‘गटर’ कहा है. इस पर उन्होंने जबाव दिया, ‘लेकिन उसी उद्योग को कलंकित किया जा रहा है. मनोरंजन उद्योग हर रोज 5 लाख रोजगार देता है और अप्रत्यक्ष तौर पर 50 लाख लोगों को आजीविका देता है.’ गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन का नाम लिए बिना जया बच्चन ने उनके लिए कहा, ‘मैं वास्तव में शर्मिंदा हूं कि एक लोकसभा सांसद ने फिल्म उद्योग के खिलाफ बात की. जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं.’
जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूँ। जिनको पता नहीं वो देख लें। रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है।
वहीं इस बीच एक्ट्रेस को बॉलीवुड से भी खूब सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. जहां बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अभिनव सिन्हा ने जया बच्चन के राज्यसभा का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा ”जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूँ. जिनको पता नहीं वो देख लें. रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है.” जिसके बाद सोनम कपूर ने निर्देशक के वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा ”बड़ी होकर मैं इनकी तरह बनना चाहती हूं” सोनम के बयान के बाद फरहान अख्तर ने भी इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा ” रिस्पेक्ट, वो हमेशा खड़ी होती हैं जम हमें असल मायने में जरूरत पड़ती है.” जया बच्चन के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ, जिसे देखते हुए अब उनकी और उनके मुंबई वाले घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया.