महंगा होने जा रहा आपका ट्रेन टिकट, 1000 से ज्यादा स्टेशनों पर देना होगा यूजर चार्ज
पैसे खर्च करने पड़ सकते है. रेलवे बोर्ड चेयरमैन और सीईओ विनोद कुमार यादव (V K Yadav) ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट्स के लिए वसूले जा रहे यूजर चार्ज की तरह कुछ रेलवे स्टेशनों में भी यूजर चार्ज लिया जाएगा. इसी दौरान नीति आयोग CEO अमिताभ कांत (Amitabh Kant) ने कहा कि प्राइवेट ट्रेनों का किराया मार्केट के हिसाब से तय किया जाएगा. पैसेंजर्स को वैल्यू एडेड सर्विस भी मुहैया कराई जाएंगी.
इतने रेलवे स्टेशनों में यात्रियों से लिया जायेगा यूजर चार्ज
रेलवे ने आज घोषणा की कि कुल रेलवे स्टेशनों के 10 से 15 फीसदी स्टेशनों में यूजर चार्ज (User Charge) लिया जाएगा. CRB और CEO ने जानकारी दी है कि 1050 स्टेशनों में यात्रियों का फुटफॉल बढ़ाया जायेगा. फुटफॉल बढ़ने से स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने के लिए उसका पुनर्निर्माण (Railway Station Redevelopment) किया जायेगा. इन स्टेशनों में यूजर चार्ज लिया जायेगा. देश में भारतीय रेलवे का करीब 7000 रेलवे स्टेशन है.
कितना होगा यूजर चार्ज
CRB वी के यादव ने जानकारी दी है कि यूजर चार्ज के लिए रेलवे जल्द नोटिफिकेशन जारी करेगा. हालांकि यूजर चार्ज कितना होगा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि एक छोटी राशि यूजर चार्ज के रूप में लिया जाएगा. रेलवे ने जानकारी दी है कि बड़े रेलवे स्टेशनों और भीड़-भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों में यूजर चार्ज वसूला जाएगा.ये यूजर चार्ज यात्री किराया टिकट में जोड़कर मुसाफ़िरों से रेल लेगी.