‘ऐसी लड़कियां बाजरे के खेत में ही मरी मिलती हैं…’, बीजेपी नेता का हाथरस कांड पर विवादित बयान
हाथरस रेप केस (Hathras Rape Case) के बाद जहां एक तरफ लोगों में गुस्सा है वहीं दूसरी तरफ विवादित बयानों का आना भी जारी है. अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उत्तर प्रदेश के नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव (Ranjeet Bahadur Srivastava on Hathras Rape Case) का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने केस में उल्टा लड़की के चरित्र पर ही उंगली उठा दी है.
बाराबंकी से बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने हाथरस मामले के (Hathras Rape Case) आरोपियों को निर्दोष बताते हुए सारी गलती रेप पीड़िता की ही बता दी है. रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने यह तक दावा किया कि लड़की का लड़के के साथ प्रेम प्रसंग होगा.
लड़की ने लड़के को बुलाया होगा: श्रीवास्तव
सोशल मीडिया पर रंजीत बहादुर श्रीवास्तव का एक वीडियो वायरल है. इसमें वह कहते हैं कि लड़की ने लड़के को बाजरे के खेत में बुलाया होगा, फिर पकड़ ली गई होगी अकसर यही होता है. ऐसी लड़कियां कुछ ही जगहों पर मरी मिलती हैं. ये गन्ने, अरहर, बाजरे के खेत में ही मिलती हैं. ये लड़कियां धान, गेंहू के खेत में मरी क्यों नहीं मिलती हैं.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, वायरल वीडियो महिला आयोग की चीफ रेखा शर्मा तक भी पहुंचा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग किसी भी पार्टी के नेता कहलाने के लायक नहीं हैं. रेखा शर्मा उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी में हैं. खबर के मुताबिक, विवादित बयान देनेवाले श्रीवास्तव पर 44 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. ये केस सीतापुर, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में दर्ज हैं.