मुंबई पुलिस ने किया रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनलों के TRP फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, पढ़ें अहम खुलासे

मुंबई पुलिस कमिश्नर का कहना है कि इस कार्य के लिए ये बैरो मीटर लगाते हैं. करीब 2000 हज़ार बैरो मीटर मुंबई में लगाए गए हैं.

फर्जी TRP को लेकर मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को गलत TRP बताने वाले गैंग का रैकेट पता चला है. बता दें कि BARC एजेंसी TRP को मेजर करने का काम करती है.

मुंबई पुलिस कमिश्नर का कहना है कि फेक TRP के लिए ये बैरो मीटर लगाते हैं. करीब 2000 हज़ार बैरो मीटर मुंबई में लगाए गए हैं. ये बैरो मीटर कहा लगाया गया है ये बहुत कांफीडेंसीएल होता है. कुछ पुराने कर्मचारियों द्वारा ये डेटेल्स चैनल्स से शेयर किया जाता है.

कुछ घरों में इंग्लिश चैनल को ऑन करके रखने के लिए कहा गया था. एक आरोपी को पकड़कर उसे क्राइम ब्रांच कस्टडी मिली है. जो व्यक्ति पकड़ा गया है उसके एकाउंट से 20 लाख सिज़ किया है. 8 लाख उसके लॉकर से पकड़ा है. 3 चैनल्स के बारे में जानाकरी मिली है. एक फक्त मराठी चैनल है. box सिनेमा है. तीसरा चैनल है रिपब्लिक टीवी.

रिपब्लिक टीवी के यह काम करने वाले लोग उनके प्रमोटर के खिलाफ जांच चल रही है. 2 चैनल के ओनर को अरेस्ट किया है. रिपब्लिक टीवी को फंड कहा से आया उसपर भी जांच चल रही है. हर घर के लोगों को 400-500 के आस पास रुपये दिए जाते थे TRP बढ़ाने के लिए.

मंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हर जगह डाटा को बदला जा रहा था. TRP बढ़ने के लिए सब हो रहा था. ये एक गुनाह है. चीटिंग है. हम एक्सपर्ट्स से बातचीत कर रहे हैं. पैसा कहां गया ये भी देख रहे हैं. पूछताछ के बाद अभी और बहुत कुछ बाहर आएगा. मुंबई पुलिस की ओर से इस रैकेट की जानकारी सूचना प्रसारण मंत्रालय और भारत सरकार को दी जाएगी.

इस मामले में अर्णब गोस्वामी ने स्टेटमेंट जारी किया है और इन आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि वह कमिश्नर परमवीर सिंह के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *