कोरोना से जंग के बाद पहली बार लोगों के सामने आए ट्रंप, सोमवार से फिर चुनाव अभियान
कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग लड़कर अस्पताल से लौटे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शनिवार को पहली बार लोगों के सामने मौजूद थे. व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में इकट्ठे हुए समर्थकों से ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की मेडिकल साइंस की ताकत के ज़रिए हम सभी के लिए चीन के वायरस को मिटा देंगे.
व्हाइट हाउस (White House) की बालकनी से ट्रम्प ने कहा, “मैं आप सभी को प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. अस्पताल से लौटने के बाद लोगों के सामने ट्रंप का मौजूद होना यह दिखाने के लिए था कि वो कोरोनावायरस से ठीक हो चुके हैं और अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी जो बाइडेन के खिलाफ फिर से अपनी कैंपेन के लिए तैयार हैं.
हालांकि ट्रंप के ठीक होने या उनके स्वास्थ्य के बारे में गुरुवार से व्हाइट हाउस की तरफ से कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है. राष्ट्रपति ने शुक्रवार को एक तीन घंटे के रेडियो और टेलीवीज़न इंटरव्यू में हिस्सा लिया.
इस सप्ताह ये है चुनावी कार्यक्रम
इस सप्ताह उनकी फ्लोरिडा, पेंसिल्वेनिया और आयोवा में रैलियां हैं. इन रैलियों के ज़रिए ट्रंप के एक बार फिर पूरी ताकत के साथ चुनाव अभियान में उतरने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है. हालांकि ट्रंप के शनिवार के कार्यक्रम के बाद खतरा बढ़ा है. उनके अब तक क़रीब 2 दर्जन से ज़्यादा सहयोगी संक्रमित हुए हैं. जबकि अब तक देश में 2,10000 लोगों की कोरोनावायरस के चलते जान चली गई है.
आखिरी मेडिकल अपडेट में क्या कहा गया
ट्रंप के 26 सितंबर को हुए एक राष्ट्रपति कार्यक्रम के बाद वहां मौजूद लोगों में से क़रीब 11 कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे. इस कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने मास्क नहीं पहना था. इसके साथ ही वो एक-दूसरे के क़रीब बैठे हुए भी नज़र आए थे. बुधवार को जारी किए गए मेडिकल अपडेट में कहा गया था कि पिछले 24 घंटों से ट्रंप लक्षणों से मुक्त थे.
हालांकि व्हाइट हाउस ने ये भी कहा था कि ट्रंप शनिवार से अपने चुनाव कार्यक्रम कर सकते हैं. ट्रम्प अब सोमवार को ऑरलैंडो में रैली करेंगे, जहां वह एक एयरपोर्ट पर रैली में शामिल होंगे. मंगलवार को वो पिट्सबर्ग एयरपोर्ट के बाहर एक रैली करेंगे और बुधवार को डेस मोइनस में उनका इसी तरह का कार्यक्रम है.