फर्जी फेसबुक प्रोफाइल की जांच: ADG के घर ही नोटिस लेकर पहुंच गया इंस्पेक्टर, निलंबित
प्रयागराज में पुलिस महकमे में एक गजब मामला सामने आया है। एडीजी जोन प्रेम प्रकाश के नाम से फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे मांगने के मामले की जांच कर रही पुलिस उन्हीं के घर नोटिस लेकर पहुंच गई। इस लापरवाही पर एडीजी ने सिविल लाइंस में तैनात इंस्पेक्टर अभय श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया। सुपरविजन अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगी है।
लॉकडाउन के दौरान एडीजी प्रेम प्रकाश की फोटो लगाकर उनके नाम से ही फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई गई थी। इसके बाद शातिरों ने उनके फ्रेंड लिस्ट से जुड़े लोगों को मैसेज किया कि लॉकडाउन में चैरिटी के लिए दान करें। कुछ लोगों ने एडीजी के नाम पर ऑनलाइन रुपये भी ट्रांसफर कर दिए। जब इस बात की जानकारी एडीजी प्रेम प्रकाश को हुई तो 19 मार्च 2020 को कैंट थाने में साइबर अपराध की एफआईआर दर्ज कराई।
साइबर सेल को जांच में पता चला कि असम के रहने वाले शातिर ने खेल किया। फेक आईडी होने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बाद में इस प्रकरण की जांच सिविल लाइन थाने में तैनात इंस्पेक्टर अभय श्रीवास्तव को दी गई। विवेचक को नकल चिट के साथ कुछ और एविडेंस भी दिए गए थे। इसमें एक प्रेम प्रकाश के नाम से आधार कार्ड भी था। आधार कार्ड फर्जी था या असली, इसकी जांच के लिए सिविल लाइंस से एक पुलिसकर्मी को गाजियाबाद भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि वह एडीजी प्रेम प्रकाश के घर का पता था। विवेचक ने बिना सत्यापन किए ही नोटिस लेकर एक सिपाही को उनके घर भेज दिया। जब इस बात की जानकारी एडीजी को हुई तो उन्होंने एसपी क्राइम को इसकी जांच का निर्देश दिया। रिपोर्ट के आधार पर एडीजी ने इंस्पेक्टर अभय कुमार श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया।