अधिकारियों को कोई समस्या हो तो CM को फोन करें” …?

योगी बोले- लापरवाही पर तय होगी जवाबदेही, नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाएं अभियान …

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग की। उन्होंने उत्तर-प्रदेश में कानून व्यवस्था, बारिश, यातायात प्रबंधन और औद्योगिक निवेश की संभावनाओं की समीक्षा की। इसमें मंडल, रेंज, जोन, पुलिस कमिश्नरेट और पुलिस अधिकारियों और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शामिल रहे।

“जहरीली शराब पर लगे रोक”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “प्रदेश ने नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। अब हमें इसके निर्णायक मोड़ पर ले जाना होगा। यूपी में जहरीली शराब से मौत की घटनाएं देखी है, ऐसा दोबारा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी DM, कप्तान, DSP और थानाध्यक्ष को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।”

अधिकारियों को कोई समस्या हो तो सीएम को फोन करें
मुख्यमंत्री ने कहा, “फील्ड में तैनात किसी अधिकारी को यदि जनहित के कामों में कोई असुविधा हो रही हो, शासन स्तर से सहयोग न मिल रहा हो, तो बेहिचक मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचित करें। मैं स्वयं 24×7 आपकी समस्याओं को सुनने और समाधान करने के लिए उपलब्ध हूं। बिना संकोच मुझसे संपर्क करें। जिलाधिकारी स्वयं इनिशिएटिव लेकर हेल्थ एटीएम की स्थापना के लिए प्रयास करें। किसी एक PHC/CHC पर इसकी स्थापना कराएं। नजदीक के किसी अस्पताल से इसे संबंध करें। प्रशिक्षित पैरामेडिक्स की तैनाती करें।”

यूपी में हुक्का बार नही चलेगा- CM योगी
सीएम योगी ने कहा, “यूपी में हुक्का बार प्रतिबंधित है, इनका संचालन किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए। बेहतर टीम वर्क के साथ ड्रग माफियाओं के खिलाफ यह अभियान आज रात से बड़े आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जाए।”

“युवाओं को नशे में ढकेलने वालों की करें पहचान”
“युवाओं को नशे के अंधेरे में ढकेलने वाले ऐसे समाजविरोधी की पहचान करें। थाना स्तर पर ऐसे हर छोटे-बड़े अराजक तत्वों की सूची तैयार की जाए। इनके अड्डों पर छापेमारी की जाए। रेलवे स्टेशन के आसपास पेट्रोलिंग बढ़ाएं। जीरो टॉलरेंस के साथ कठोर कार्रवाई करते हुए प्रदेश को ड्रग माफिया से मुक्त कराने की कार्रवाई हो। गड़बड़ी की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष की पहली जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। इस अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

“नशे की चपेट में आ चुके युवाओं करें काउंसिलिंग”
“नशे की चपेट में आ चुके युवाओं के चिकित्सकीय उपचार, काउंसिलिंग और पुनर्वास के लिए कार्ययोजना बनानी होगी। स्थानीय स्तर पर अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं इस दिशा में कार्य कर रही हैं, उनका सहयोग लेकर नशा मुक्ति के लिए प्रयास किया जाए।”

“नशे के खिलाफ आंदोलन को व्यापक बनाने के लिए हमें अपने बच्चों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना होगा। यह उचित होगा कि स्कूलों में बच्चों के बीच नशे के खिलाफ पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए।”

मुख्यमंत्री बोले-ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में UP बेहतर
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश के प्रयासों की हर ओर सराहना हो रही है। हमें अब भी बहुत सुधार की आवश्यकता है। यह जरूरी है कि निवेश के माहौल को और बेहतर बनाने के लिए हम अपनी नीतियों को और सरल बनाएं। राजस्व संहिता में जरूरी बदलाव के लिए तत्काल निर्णय लेकर कार्रवाई की जाए। इन्वेस्ट यूपी और विकास प्राधिकरणों को अपनी कार्यशैली को और बेहतर बनाना होगा। जनहित के आवेदनों को अनावश्यक लंबित न रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *