पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, यह होगा 92 वां एपिसोड

Mann Ki Baat: मन की बात के 91 वें एपिसोड में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने और सोशल मीडिया पर तिरंगा की डीपी लगाने की अपील की थी।
  • पिछले एपिसोड में की थी हर घर तिरंगा लगाने की अपील
  • मन की बात का पहला एपिसोड 2014 में टेलीकास्‍ट हुआ था
  • यह ‘मन की बात’ का 92 वां एपिसोड होगा

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से ‘मन की बात’ करेंगे। यह ‘मन की बात’ का 92 वां एपिसोड होगा। पीएम मोदी आज सुबह सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat)करेंगे। मन की बात का पहला एपिसोड 2014 में टेलीकास्‍ट हुआ था। तब से यह कार्यक्रम महीने के प्रत्येक अंतिम रविवार को प्रसारित किया जा रहा है।

पिछले एपिसोड में की थी हर घर तिरंगा लगाने की अपील 

मन की बात के 91 वें एपिसोड में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने और सोशल मीडिया पर तिरंगा की डीपी लगाने की अपील की थी। जिसके बाद देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चल था उअर यह अभियान बेहद सफल भी रहा था। इस अभियान के तहत लोगों ने अपनी घरों की छतों और बालकनी आदि पर तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया था।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने मन की बात दौरान कहा कि, “कोरोना के खिलाफ युद्ध में आयुष ने वैश्विक स्तर पर अहम भूमिका निभाई है। दुनिया में आयुर्वेद और भारतीय औषधियों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है।” उन्होंने बताया कि हाल ही में, एक Global Ayush Investment और Innovation Summit आयोजित हुई थी। इसमें लगभग 10 हजार करोड़ रुपए निवेश करने के प्रस्ताव मिले हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *