दल तो बदल लिया…लेकिन जुबान है कि मानती नहीं, फिसलती है तो वो पुराने दिन याद आते हैं; यह आदत है कि बदलती नहीं

बात जुबां की करें, तो इसके जैसा कोई नहीं…। प्रेम से बोले तो सब अपने और जरा सी भी फिसली तो सब दुश्मन। जी हां, चुनावी दौर है… ऐसे में नेताओं की जुबां खूब फिसल रही है। मध्यप्रदेश में कई नेताओं ने दल तो बदल लिया है, लेकिन जुबान है कि मानती नहीं। पुराने दिन याद आते ही फिसल जाती है। कई बार तो हद हो गई…पार्टी के समर्थन में वोट मांगने के दौरान मंच से उसी पार्टी को कोस दिया, जिसमें नए-नए आए थे। हालांकि, जब इन घटनाओं का वीडियो वायरल हुआ तो उसी फिसलती जुबां से माफी मांगी, सफाई भी दी। इस मामले में कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं की संख्या भाजपा से कांग्रेस में गए नेताओं से ज्यादा है।

जसवंत बोले यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ

जसवंत सिंह शिवपुरी के करैरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हैं। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए विकास के लिए, प्रदेश के किसान के लिए और प्रदेश के नौजवानों के लिए और कीर्तिमान स्थापित करने के लिए मध्यप्रदेश के “यशस्वी” सम्माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ। सॉरी-सॉरी शिवराज सिंह के लिए वोट करना है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा पंजे का बटन दबेगा

शनिवार को डबरा में बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के समर्थन में आयोजित एक सभा में सिंधिया भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर उन पर विश्वास है तो हाथ उठाकर विश्वास दिलाओ। हमारी डबरा की जानदार और शानदार जनता हमें विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को की इमरती देवी को जीत दिलाएंगे। उनके मुंह से निकल गया- ‘मुट्ठी बांधकर विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा।’ हालांकि बाद में उन्होंने भूल सुधार करते हुए कहा कांग्रेस के बटन का बोरिया बिस्तर रवाना करेंगे।

हरिवल्लभ शुक्ला बोले- नाथ झूठ बोल रहे…

ऐसा ही कुछ मामला शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 6 अक्टूबर को सामने आया है, जहां कांग्रेस के उम्मीदवार हरिवल्लभ शुक्ला ने कर्जमाफी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए झूठ बोलने की बात कह डाली। पोहरी में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए हरिवल्लभ शुक्ला कहते नजर आए कि किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर ज्योतिरादित्य ने झूठ बोला और कमलनाथ ने झूठ बोला। तभी बाद में पास में ही बैठे कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उन्हें टोका और कहा कि कमलनाथ नहीं.. शिवराज सिंह बोलो। जिलाध्यक्ष के टोके जाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला ने अपना सुर बदला और कहा कि सिंधिया और शिवराज झूठ बोल रहे।

नारायण पटेल ने कहा- केवल पंजा दिखना चाहिए

खंडवा की मंधाता सीट से भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल ने हाथ का पंजा दिखाते हुए कहा- जैसे ही आप मतदान करने जाएं, तो उसमें सीधे पंजा ही दिखना चाहिए। कांग्रेस को ही वोट डालना है। इतना सुनना था कि सभा में ठहाके लगने लगे। नारायण को अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने बगल में बैठे भाजपा नेता से बात करते हुए कहा- अरे पंजा नहीं, फूल दिखना चाहिए। फिर कहा- अरे अरे माफी चाहता हूं। गलती हो गई। पंजा नहीं फूल दिखना चाहिए। उन्होंने अपने दिमाग की तरफ हाथ करते हुए कहा- अरे कंप्यूटर में फिट है, क्या करें।

तुलसी सिलावट ने तो शिवराज को कलंक कहा

तुलसी सिलावट की 10 जुलाई को तब जुबान फिसल गई, जब उनसे गैंगस्टर विकास दुबे के मामले में सवाल किया गया। तुलसी सिलावट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शिवराज सिंह चौहान का कलंक बताया। जबकि तुलसी सिलावट खुद भाजपा के नेता हैं। उनका यह वीडियो बहुत वायरल हुआ था।

गोविंद सिंह राजपूत ने कहा था- मुंह में राम बगल में छुरी

सागर जिले के सुरखी विधानसभा भाजपा के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने 14 सितंबर को कहा था कि ‘कांग्रेस वर्तमान में भाजपा के काम से डरी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ से राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ, पूरे देश में कोई दंगा-फसाद नहीं हुआ। इस समय उनकी जुबान फिसली और वे बोले भाजपा को नकली राम नाम, भगवा झंडे को धारण करना पड़ रहा है। लेकिन, जनता जानती है कि मुंह में राम बगल में छुरी, भाजपा का हमेशा यही काम रहा है।’ राजपूत कांग्रेस छोड़कर पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *