बहराइच: भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, 10 घायल, सीएम योगी ने दिए जरूरी इलाज के निर्देश
बहराइच: बहराइच-अयोध्या मार्ग (Bahraich-Ayodhya Way) पर एक वैन के एक अन्य वाहन से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई. जिस समय ये पूरी घटना हुई, उस समय वैन में 16 लोग सवार थे. वे सभी किछौछा दरगाह में जियारत कर अपने घरों को लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया.
पुलिस उपाधीक्षक टीएन दुबे ने सोमवार सुबह बताया, ‘वैन में 16 लोग सवार थे, वैन में सवार सभी लोग लखीमपुर जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के निवासी थे और वे रविवार को किछौछा दरगाह में जियारत कर अपने घरों को लौट रहे थे, तभी सभी लोग हादसे का शिकार हो गए. उन्होंने बताया, ‘घायलों को आनन-फानन में तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया’. वहीं नौ लोगों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया, ‘मृतकों की शिनाख्त चाँद खान (51), शकील (08), सोहन (50), सोहन की पत्नी, सलीम (60) के रूप में की गई है, वहीं एक शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है’.
मुख्यमंत्री योगी ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है, साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.