मध्य प्रदेश: देखती रह गईं दादी, आंखों के सामने से नवजात को लेकर रफूचक्कर हो गई महिला
मध्य प्रदेश में एक महिला द्वारा नवजात को चुराने का मामला सामने आया है. महिला बड़ी चालाकी से नवजात की दादी के सामने से उसे लेकर फरार हो गई. फिलहाल पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसके आधार पर आगे जांच जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला इंदौर के महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल का है. यह घटना 15 नवंबर यानी रविवार की है.
इंदौर के एसपी विजय खत्री ने बताया कि उस महिला ने नवजात की दादी से बोला कि नवजात की दिल की धड़कन उसे अस्थिर लग रही है. इसपर दादी घबरा गई. महिला ने कहा कि उसे चेकअप के लिए लेकर जाना चाहिए. दादी महिला के साथ ही नवजात को लेकर जाती है, जहां से महिला नवजात को लेकर फरार हो गई.
घटना की एक सीसीटीवी हाथ लगी है. इसमें महिला बच्चे को लेकर हॉस्पिटल में खड़ी है. नवजात की दादी भी उसके साथ ही है. दोनों हॉस्पिटल में साथ-साथ आगे बढ़ते दिखाई देते हैं. लेकिन इसके बाद आगे क्या हुआ वह सीसीटीवी में कैद नहीं हो पाया.