MP: अब सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने सुबह होने वाली अजान पर जताई आपत्ति, कहा- लोगों की नींद हराम करते हैं, साधू-संतों की साधना भंग करते हैं

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा- सुबह 5 बजकर कुछ मिनट पर तेज-तेज आवाजें आती हैं और लोगों की नींद हराम होती है, मरीजों को दिक्कत होती है. साधू-संतों की पूजा अर्चना का समय भी सुबह ही होता है, आरती का समय भी सुबह होता है लेकिन जबरदस्ती इन लाउडस्पीकरों की आवाज हमें सुननी पड़ती है.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (BJP MP Pragya Singh Thakur) अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं. प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर एक बयान को लेकर चर्चाओं में हैं. इस बार प्रज्ञा ठाकुर ने सुबह मस्जिदों से होने वाली अजान पर आपत्ति जाहिर की है. मंगलवार को एक कार्यक्रम के में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अजान पर कहा- ये सुबह-सुबह लोगों की नींद हराम करते हैं. मरीजों का ख्याल नहीं रखते और साधू-संतों की साधना भी भंग कर देते हैं.

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा- हम लोगों से कहा जाता है कि दूसरे समुदाय की प्रार्थना के वक़्त तेज आवाज में भजन न बजाएं जाएं लेकिन ये लोग रोज सुबह लाउड स्पीकर से लोगों को परेशान करते हैं. सुबह 5 बजकर कुछ मिनट पर तेज-तेज आवाजें आती हैं और लोगों की नींद हराम होती है, मरीजों को दिक्कत होती है. साधू-संतों की पूजा अर्चना का समय भी सुबह ही होता है, आरती का समय भी सुबह होता है लेकिन जबरदस्ती इन लाउडस्पीकरों की आवाज हमें सुननी पड़ती है. लेकिन जब हम तेज आवाज में भजन बजाते हैं तो ये कहते हैं कि हमारे इस्लाम में ये जायज नहीं माना जाता. हम हिंदू इस बात का सम्मान करते हैं और सर्वधर्म समभाव रखते हैं, लेकिन क्या कोई और धर्म ऐसा कर रहा है?

गांधी परिवार पर साधा निशाना

इससे पहले सोमवार को साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गांधी परिवार पर निशाना साधा था. अपने बयान में उन्होंने कहा, ‘परिवार का एक व्यक्ति राजनीति नहीं कर पाता है इसलिए अब वह एक बेटी को भी लेकर आया है जो नौटंकी में लगी हुई है. सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल में वाल्मीकि समाज का परिचय सम्मेलन में भाग लेने गई थीं, जहां उन्होंने यह बयान दिया.

इस दौरान सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी में एक परिवार ने अभी देखा है कि उन्होंने हमारे वाल्मीकि समुदाय के लिए बहुत कुछ सहा है. उस दर्द का और कोई कारण नहीं था. कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई सक्षम नेता नहीं हैं. उन्होंने कहा कि एक ही परिवार है जो कांग्रेस का नेतृत्व कर सकता है और वे अपनी बेटी को भी ले आए. उन्होंने इशारों ही इशारों में प्रिंयका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कभी मंदिर जाती है तो कभी मस्जिद जाती है तो कभी ईसाई बन जाती है.

वोट के लिए दिखावा करते हैं

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि लेकिन जब उन्हें वोट का ध्यान आता है तो वे दिखावा करने से नहीं कतराते. मैं कहती हूं, तुम सच्ची जिंदगी क्यों नहीं जीते. साथ ही उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि कांग्रेस ने अपने सालों के शासन के दौरान उन्हें उनका अधिकार क्यों नहीं दिया. अब जब मोदी जी की सरकार आ गई है, तो वे पीड़ित होने लगे. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी हमारे भगवान हैं, लेकिन कांग्रेस ने कभी भगवान को नहीं माना. बताते चलें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल से बीजेपी सांसद हैं. वह अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *