मुरैना में हजारों ट्रैक्टर रेत का खनन !
मुरैना में चंबल के वरवासिन घाट का VIDEO …
दिन उगने से लेकर अस्त होने तक सैकड़ो ट्रैक्टर ट्रॉलियों से हो रहा अवैध रेत का परिवहन
मुरैना में चंबल के अवैध रेत का खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। चंबल के राजघाट के पास मौजूद वरवासिन घाट का VIDEO सामने आया है। VIDEO मैं सैकड़ो की संख्या में वरवासिन घाट पर ट्रैक्टर ट्रालिया लंबी लाइन लगाए हुए हैं। JCB की मदद से ट्रैक्टर ट्रालियों को भरा जा रहा है।
VIDEO के वायरल होने के बाद मुरैना के वन विभाग और पुलिस विभाग की पोल पूरी तरह से खुल गई है। जिस जगह का VIDEO वायरल हो रहा है, उसके दूसरी तरफ राजघाट पर SAF की पांचवीं सशस्त्र जवानों की बटालियन मौजूद है।
मुरैना में हजारों ट्रैक्टर रेत का खनन
यह हालत मुरैना के चंबल नदी के अकेले वरवासिन घाट का नहीं है, बल्कि हर उसे घाट का है, जिस पर वन विभाग और पुलिस विभाग यह दावा कर रहा है कि उसने रेत के अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
सूरज उगने से लेकर रात ढलने तक अवैध खनन
मुरैना के चंबल के घाटों की यह हालत है कि वहां पर योजनाबद्ध तरीके से JCB मशीनों से चंबल की अवैध रेत का खनन किया जाता है। माफिया की सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियां लाइन लगाकर सुबह से ही खड़ी हो जाती हैं, जब उनको भर दिया जाता है, उसके बाद वे शहर व अन्य क्षेत्रों के लिए निकल जाती हैं। इस तरीके से सरकार लाख दावा करे, मुरैना जिले का वन विभाग और पुलिस विभाग दोनों शासन की मंशा पर पानी फेर रहे हैं।