ग्वालियर: मिलावट के खिलाफ अभियान ..बड़ी कार्रवाई नहीं !

मिलावट के खिलाफ अभियान:14 दिन डेयरियों पर ज्यादा पहुंची टीम, बड़ी कार्रवाई नहीं

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद मिलावट से जंग लड़ने उतरी फूड सेफ्टी की टीम की कार्रवाई दूध डेयरियों तक सीमित रही है। ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों में 15 फरवरी से शुरू हुए इस अभियान का गुरुवार को आखिरी दिन है। इन 14 दिनों में टीमों ने ग्वालियर में 120 स्थानों पर फूड प्रॉडक्ट की सैंपलिंग और दूसरी कार्रवाई की है। जिनमें से ज्यादातर कार्रवाई दूध, दही, पनीर के सैंपल तक ही सिमटी रही। फूड सेफ्टी टीमों ने फूड प्रॉडक्ट तैयार करने वाली फैक्ट्रियों पर कम सख्ती अपनाई। अभियान के लिए ग्वालियर चंबल संभाग में 36 अधिकारियों को दूसरे जिलों से भेजा था। जिनमें से 4 अधिकारी ग्वालियर भेजे गए।

8 फर्म के पंजीयन रद्द, 6.90 लाख जुर्माना
मां वैष्णो फ्लोर मिल,मुल्तान डेयरी, अंकुर किराना स्टोर, देवनारायण मिष्ठान, जय मां दुर्गा डेयरी, श्याम डेयरी, शैलेष जैन रतलामी तड़का, न्यू मुरैना गजक के फूड पंजीयन निरस्त किए गए। 3 प्रतिष्ठानों को सील्ड किया। टीम ने 14 दिनों में जिले की 20 फर्मों से 6 लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला।

कई जगह दो-दो बार लिए गए सैंपल
टीमों ने अलग-अलग एरिया में सैंपलिंग करते हुए एक गड़बड़ी और की है कि कुछ डेयरी एवं दूसरे प्रतिष्ठानों पर इन 14 दिनों के दौरान 2-2 बार सैंपलिंग की। हेमसिंह की परेड, आनंद नगर, हुरावली, सिरोल रोड, सदर बाजार क्षेत्र में कई ऐसे प्रतिष्ठान हैं। जिन पर डेढ़ हफ्ते में बार-बार सैंपलिंग हुई।

अभियान खत्म होने से एक दिन पहले इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची टीम

अभियान खत्म होने से एक दिन पहले बुधवार को फूड सेफ्टी टीम मालनपुर के डांग गुठीना में दीनदयाल फूड्स पहुंचकर घी, मिल्क पाउडर और मक्खन के सैंपल लिए। मां कैला देवी फूड महाराजपुरा से बंसलजी डेयरी क्रीमर, बेसन, बैकिंग पाउडर और कोकोनट पाउडर के नमूने लिए।

सीपी इंडस्ट्रीज महाराजपुरा से रिफाइंड राइस ब्राइन ऑइल, रिफाइंड सोयाबीन ऑइल और सीपी रिफाइंड राइस ब्राइन ऑइल के नमूने लिए गए। ओम एग्रो ऑइल इंडिया गिरवाई नाका से टेलीफोन मल्टी सोर्स एडिबल बेजीटेबल ऑइल का नमूना लिया। जिंदल ऑयल इंडस्ट्रीज से मल्टी सोर्स एडिबल ऑइल और स्वामी सर्वानंद गृह उद्योग से रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और रिफाइंड पामोलिन ऑयल के नमूने लिए गए। गार्गी फूड प्रोडक्ट्स से छैना पाउडर और गुलाब जामुन पाउडर के सैंपल लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *