दिल्ली के बाद गाजियाबाद और नोएडा में भी बदले नियम, शादियों में अब शामिल होंगे 100 लोग

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इसका असर दिख रहा है, साथ ही दिल्ली से सटे राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. हाल ही में दिल्ली सरकार ने शादी समारोह व अन्य समारोह में 200 से अधिक व्यक्तियों को घटा कर 50 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति कर दी है. इसी तर्ज पर गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद जिले में भी ये संख्या 100 कर दी गई है. यानी कि अब गाजियाबाद और नोएडा में शादी समारोह व अन्य समारोह में 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे.

गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक, Covid-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फैसला लिया गया है कि अब शादी में सिर्फ 100 ही शामिल होंगे.

वहीं नोएडा के जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने समस्त जिले वासियों का आह्वान किया है कि “कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन के निर्देशों के अनुपालन में अब किसी भी समारोह, शादी एवं अन्य कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा व्यक्ति भाग नहीं ले सकेंगे. वहीं जिले में आयोजित होने वाले सभी प्रकार के समारोह शादी विवाह तथा अन्य कार्यक्रम आउटडोर एवं इंडोर सभी कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा व्यक्ति भाग नहीं लेंगे.”

मालूम हो कि इससे पहले दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया था कि अब राजनधानी में शादी में 50 लोग ही शामिल होंगे. पहले शादी में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी. दिल्ली सरकार ने यह प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा था, उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी थी.

दुनियाभर में 5.7 करोड़ से ज्यादा मरीज

बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों की संख्या 5.7 करोड़ के पार हो गई है, जबकि 13.6 लाख से अधिक लोग इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी.

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSI) ने शनिवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि दुनियाभर में कोरोना के मामलों की संख्या 57,441,503 हो गई है. वहीं अब तक 1,371,241 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *