प्रयागराज: जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, 15 अस्पताल में कराए गए भर्ती, इलाके में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक गांव में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई और लगभग 15 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. ये घटना अमिलिया गांव की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़ितों ने कल रात देशी शराब की एक दुकान से शराब खरीदी थी, जिसे पीने के तुरंत बाद कई लोग बीमार पड़ गए. इस मामले में शुरुआती सबूतों के आधार शराब की दुकान चलाने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है.

प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट भानू चंद्र गोस्वामी ने कहा कि शव परीक्षण और शराबों की सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद ही मौतों के सही कारणों की पुष्टि की जा सकती है. अधिकारी ने कहा, ‘अवैध शराब के सेवन से होने वाली मौतों की सूचना मिलने के बाद जिला अधिकारियों का एक दल अमिलिया गांव पहुंचा था’. अधिकारी ने ये भी कहा कि शराब के सैम्पल को परीक्षण के लिए भेज दिया गया हैं.

शराब की दुकान के मालिकों के खिलाफ कई मामले दर्ज 

स्थानीय निवासियों ने संवाददाताओं को बताया कि ‘शराब की दुकान के मालिकों के खिलाफ शराब की तस्करी को लेकर कई मामले दर्ज है, फिर भी इस इलाके में उनकी लगभग तीन शराब की दुकाने हैं’. एक अन्य स्थानीय का कहना है, ‘चोरी की हुई और नकली शराब बेचने के बाद भी ये लोग इलाके में तीन दुकानें चला रहे हैं’. जिलाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 15 लोग बीमार होने के चलते नजदीकी स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *