बम लेकर थाने पहुंचा बंदर, फिर पुलिसकर्मियों पर कर दिया अटैक
शुक्रवार को थाना मवाना में एक बंदर थाने की बाउंड्री पर जा पहुंचा. बंदर के हाथ में पटाखों से भरा एक पैकेट था. उसने पुलिसकर्मियों पर पटाखे फेंकना शुरू कर दिया.
नई दिल्ली: नई दिल्ली: लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी के आदेश के बाद दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पटाखे पर बैन लगा दिया है. पुलिस लगातार छापेमारी कर अवैध पटाखे जब्त भी कर रही है.
बम का पूरा पैकेट उठाकर थाने जा पहुंचा बंदर

मेरठ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक बंदर बम का पूरा पैकेट उठाकर थाने जा पहुंचा, जिसे देखकर थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया.

जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर बढ़े तो बंदर एक-एक करके सारे बम नीचे फेंकने लगा. पुलिसकर्मी उन पटाखों को इकट्ठा करने लगे.
चर्चा में बंदर का ये कारनामा

बंदर का यह कारनामा देखकर लग रहा था कि मानो कि बंदर भी अब एनजीटी के अभियान में पुलिस का साथ दे रहा हो और वह बताने की कोशिश कर रहा हो कि अभी भी इलाके में अवैध तरीके से पटाखे बनाए और बेचे जा रहे हैं.