उत्तर प्रदेश: बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर एस्मा लागू, हड़ताल नहीं कर पाएंगे आवश्यक सेवाओं के कर्मचारी

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों पर एस्मा लगा दिया है. एस्मा लगने के बाद अब आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे. इस बारे में नियुक्ति और कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. इससे पहली इसी साल कोरोना महामारी के बीच मई महीने में यूपी सरकार ने 6 महीने के लिए एस्मा लगाया था.

इससे पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार कोअनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को कई आदेश दिए. सीएम योगी ने कोरोना के टीकाकरण (Corona Vaccination) से जुड़ी सभी तैयारियों को समय से और व्यवस्थित तरीकों से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे 15 दिसंबर तक सभी जिलों में वैक्सीन की मजबूत कोल्ड-चेन रखरखाव की व्यवस्था के साथ कोविड-19 टीकाकरण अभियान की सभी तैयारियों को पूरा करें.

साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किए जाने की कार्यवाही पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जब तक सभी लोगों तक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती, तब तक पूरी सावधानी के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाया जाए. साथ ही कहा कि मेडिकल टेस्टिंग का काम पूरी क्षमता से किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक कोरोना वायरस के एक करोड़ 80 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है जो एक रिकॉर्ड है. उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 का पहला केस यहां आया तो हमारे पास बेड और जांच की सुविधा नहीं थी, लेकिन प्रयास शुरू हुए और पहले प्रतिदिन 72 जांच करने की क्षमता थी, लेकिन कल एक दिन में एक लाख 45 हजार नमूनों की जांच हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *