UP: बांदा में रोडवेज बस ने मारी टेंपों को जबरदस्त टक्कर, सात सवारियों की दर्दनाक मौत
बांदा पुलिस ने रोडवेज के चालक को गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि टक्कर मारने के बाद रोडवेज चालक ने घटनास्थल पर बस नहीं रोकी और वह उसे भगाकर रोडवेज कार्यशाला में ले गया.
उत्तर प्रदेश के बांदा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में बस और टेंपो टकरा गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों को कटर से काटकर टेंपों से बाहर निकाला.
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बहुत ही दर्दनाक और भीषण था. बस और टेंपों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई. हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय निवासी पहुंच गए और घायल लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन टेंपो में सवारियों के फंसने की वजह से कटर की आवश्यकता पड़ी.
बताया गया है कि पुलिस ने कटर मंगवाकर टेंपों को काटा. इसके बाद शवों और घायल लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. साथ ही साथ शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं, पुलिस ने रोडवेज के चालक को गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि टक्कर मारने के बाद रोडवेज चालक ने घटनास्थल पर बस नहीं रोकी और वह उसे भगाकर रोडवेज कार्यशाला में ले गया.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा ने 6 मौतें घटनास्थल पर होना स्वीकार किया है, जबकि एक को कानपुर रेफर करने के बाद मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में हो रहा है. जिला प्रशासन ने फौरी तौर पर एंबुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर आदि का इंतजाम कर रखा था. साथ ही साथ गैस कटर का भी इस्तेमाल किया गया.