आंदोलन का 9वां दिन, किसानों के सपोर्ट में जारी है अवॉर्ड लौटाने का सिलसिला

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का शुक्रवार को 9वां दिन हैं. इससे पहले गुरुवार को केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों और किसान यूनियनों के बीच 7 घंटे तक चली लंबी बातचीत बिना किसी समाधान के खत्म हो गई. अब अगले दौर की बातचीत 5 दिसंबर को होगी.

  • किसानों के सपोर्ट में लौटाए गए भारतीय साहित्य अकादमी (पंजाबी) पुरस्कार

    किसानों के सपोर्ट में अवॉर्ड लौटाने का सिलसिला जारी है. सिरमौर शायर डॉ. मोहनजीत, डॉक्टर जसविंदर सिंह और पंजाबी ट्रिब्यून स्वराजबीर ने भारतीय साहित्य अकादमी (पंजाबी) पुरस्कार लौटाया.

  • सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं की सुबह 11 बजे होगी बैठक

    सुबह 11 बजे सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं की बैठक शुरू होगी. बैठक में किसान नेताओं और किसानों को बताया जाएगा कि गुरुवार को सरकार के साथ बैठक में उनके सामने क्या-क्या बातें रखी गई हैं.

  • चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों को दवाइयां बांटीं

    दिल्ली: सिविलियन वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर तैनात प्रदर्शनकारी किसानों को दवाइयां बांटीं.

     

  • किसान प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर जारी की एडवाइजरी

    टिकरी और झारोदा बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक के लिए बंद हैं. वहीं बदूसराय बॉर्डर सिर्फ हल्के मोटर मोटर वाहनों के लिए खुला है, जिसमें कार और दोपहिया वाहन शामिल हैं. इसके अलावा झटीकरा बॉर्डर केवल दोपहिया यातायात के लिए खुला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *