Jammu Kashmir: Ex CM फारूख अब्दुल्ला पर ED की कार्रवाई, 12 करोड़ की संपत्ति जब्त

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री (Ex Jammu Kashmir CM) और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. अब्दुल्ला के खिलाफ दैत्याकार क्रिकेट घोटाले की जांच जारी है और उन पर कई संगीन आरोप भी लगे हैं.  जम्मू-कश्मीर क्रिकेट घोटाला (Jammu Kashmir Cricket Scam Case)मामले में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की संपत्ति सीज कर दी है.

12 करोड़ की संपत्ति पर ED ने चलाया हथौड़ा

आपको बता दें कि ED की ओर से जेके क्रिकेट एसोसिएशन के फंड घोटाले में फारूक अब्दुल्ला से संबंधित 3 घर, 2 प्लॉट और 1 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी अटैच की गई है. इसकी कीमत बाजार में करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये कार्रवाई बहुत बड़ी है क्योंकि दशकों तक जम्मू कश्मीर को लूटने वालों के खिलाफ जब तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं होगी तब तक देश के सबसे सुंदर राज्य से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा.

उमर अब्दुल्ला सियासी बयानबाजी करके बचने की कोशिश में

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई की बाद से अब्दुल्ला परिवार सकते में है. फारूक अब्दुल्ला की संपत्ति अटैच किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जो प्रॉपर्टी अटैच की गई है उसमें से ज्यादातर 1970 के दशक से ही पैतृक संपत्ति है और इनमें से सबसे नई संपत्ति का निर्माण 2003 में हुआ. ऐसे में जब्ती का कोई औचित्य नहीं हो सकता है. सियासी बयानबाजी करके अब्दुल्ला परिवार लोगों की सहानुभूति बटोरना चाहता है.

ED ने अपने बयान में कहा कि जांच एजेंसी ने फारूक अब्दुल्ला की कुल छह संपत्तियों को अटैच किया है जिसमें 3 आवासीय घर, एक कॉमर्शियल प्रॉपर्टी, और दो भूखंड शामिल हैं. यह कार्रवाई जेके क्रिकेट घोटाले से संबंध में की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *