ममता पर बरसे मोदी, कहा-70 लाख किसानों को सम्मान निधि का लाभ लेने नहीं देतीं
नई दिल्ली: किसान सम्मान निधि की किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर करने के बाद किसानों के साथ संवाद करते हुए पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ममता का नाम लिए बिना कहा कि वहां की सरकार किसानों को सम्मान निधि की योजना का लाभ लेने नहीं देती हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देश के सभी राज्यों के किसानों के खातों में पैसा जाता है लेकिन एक राज्य पश्चिम बंगाल ऐसा है जहां इस योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा-मुझे आज इस बात का अफसोस है कि मेरे पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। बंगाल के 23 लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। लेकिन राज्य सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को इतने लंबे समय से रोक रखा है