अंधा बांटे रेवड़ी, अपने-अपने को दे’, मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री की पत्नी को पद देने पर कांग्रेस का तंज
डॉ. नीरा चौधरी को संयुक्त संचालक का प्रभार दिए जाने पर कांग्रेस (Congress) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने आदेश की कॉपी के साथ ट्वीट (Tweet) कर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अंधा बांटे रेवड़ी, अपने-अपने को दे.
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री (MP Health Minister) डॉ. प्रभुराम चौधरी की पत्नी को स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त संचालक का प्रभार दिए जाने से कांग्रेस (Congress) बहुत ही खफा है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने उन पर पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अंधा बांटे रेवड़ी, फिर अपने-अपने को दे. पूर्व केंद्रीय मंत्री (Ex Cabinet Minister) ने डॉ नीरा चौधरी की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने संयुक्त संचालक के पद के लिए दूसरे डॉक्टर्स को दरकिनार करने का आरोप लगाया है. उनका मानना है कि यह पद घर में ही रहे इसलिए अपनी पत्नी को स्वास्थ्य मंत्री ने संयुक्त संचालक बनाया है.
डॉ. नीरा चौधरी को संयुक्त संचालक (Joint Director) का प्रभार दिए जाने पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने तंज कसते हुए आदेश की कॉपी के साथ ट्वीट (Tweet) किया है. उन्होंने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि अंधा बांटे रेवड़ी, फिर अपने-अपने को दे. इस मुहावरे से उनका मतलब है कि पद देने के लिए स्वास्थ मंत्री की ही पत्नी (Minister’s Wife) को क्यों चुना गया. किसी दूसरे शख्स को भी संयुक्त संचालक का पद दिया जा सकता था. कांग्रेस नेता का कहना है कि बहुत से सीनियर डॉक्टर्स को बायपास करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की पत्नी डॉ. नीरा चौधरी को संयुक्त संचालक बना दिया गया.
‘पत्नी को पद देने के लिए दूसरे डॉक्टर्स दरकिनार’
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी की पत्नी डॉ. नीरा चौधरी फिलहाल भोपाल में प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर काम कर रही थीं. उन्हें अब भोपाल संभाग में संयुक्त संचालक का प्रभार दिया गया है. डॉ. नीरा चौधरी चिकित्सा अधिकारी हैं.